इस हफ्ते जाम से झुझेगी दिल्ली, इन सड़को पर जाने से बचे
दिल्ली में वाहन चालको के लिए कुछ दिन मुस्किल भरे होंगे, इस हफ्ते दिगज नेताओ के चुनावी रेली-रोड शो 26 जनुरी परेड के चलते मार्गो पर लगे पर्तिबंद और ऑटो एक्सपो जेसे आयोजन के कारण बिषण जाम लगने के आसार है. 26 जनुअरी समारहो को मेनेजर रास्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई सड़को से बचने की सलाह दी गयी है दिल्ली ट्राफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, की 25 जनवरी को स्टेडियम के आसपास कुछ भीडभाड हो सकती है, ऐसे में वाहन व्हालको को सलाह दी जाती है, की वे २२ जनवरी और 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक निमिन्लिखित सड़को से बचे और दुसरे रास्तो को अपनाये.
वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह
जरी बयां में कहा गया है, की मॉडल टाउन स्तिथ चातार्सल स्टेडियम में दिल्ली सरकार दवारा 26 जनवरी का कार्यक्रम 25 जनवरी को मनाया जायगा. इसके लिए प्रकटिस बुधवार को होगी. इसके चलते आगामी बुधवार एवम् 25 जनवरी को मॉडल टाउन के आसपास दोपहर 1 बजे तक यातायात परभावित रहेगा. दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने लोगो को वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह.
22 जनवरी और 25 जनवरी को बड़ा असर
दिल्ली ट्राफिक पुलिस का कहना है, की 26 जनवरी समारोह के चलते मॉडल टाउन में स्टेडियम पर 25 जनवरी को लगभग 250 बसे और लगभग 1000 हलके वाहन आने की उम्मीद है. इससे स्टेडियम के आसपास भीड़भाड़ हो सकती है. की वे २२ जनवरी और 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 न्जे तक सड़को से बचे.
इन रास्तो का करे इस्तेमाल
(1) आइपी कोल्लागे से आजादपुर चोक तक इनर रिंग रोड
(2) सक्ती नगर से आजादपुर चोक तक जीटीके रोड
(3) स्टेडियम रोड, गुजरावाला टाउन
(4) बुराड़ी चोक से विजयनगर टी-पॉइंट वाया कैंप चोक
ऑटो एक्सपो भी बुधवार तक……
इसके अलावा परगति मैदान में चल रहा ऑटो एक्सपो भी बुधवार तक चलेगा. इससे परगति मैदान के आसपास जाम की समस्या देख़ने को मिल रही है. इसका असर मथुरा रोड, भेरो रोड, आईटीओ विकास मार्ग, NH-24 और सराय कालेखा तक अगले दो दिन देख़ने को मिलेगा.
दिल्ली में रैलियां का भी असर…
राजधानी में चुनावी सर गर्मी तेज होने की वजह से नेताओं द्वारा रोजाना जनसभाएं एवं रोडशो आयोजित हो रहे हैं नेताओं द्वारा विभिन्न इलाकों में पदयात्रा भी निकल जा रही है इसकी वजह से दिल्ली के अंदरूनी सड़कों में भी वाहन चालक जाम से फंसे रहे हैं अधिकारियों का मानना है कि आगामी 31 जनवरी तक इन आयोजनों के चलते अंतर्किशन को पर जाम की समस्या बनी रह सकती है राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी वाहन चालक दिन भर जाम से जूझते रहे नई दिल्ली में परेड रिहर्सल के चलते दोपहर 1:00 बजे तक इंडिया गेट के आस-पासके रास्तों को यातायात के लिए बंद किया गया था इस दौरान वाहन चालकों को नई दिल्ली पहुंचने में कई किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ा इसके विकल्प पर रास्तों पर वाहनों का काफी दबाव बढ़ गयाइसकी वजह से पूरबी मध्य दिल्ली और दक्षिण दिल्ली में जगह-जगह जाम लग रहा है.
कौन-कौन होगा समारोह में शामिल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अद्विसरी में बताया कि रिपब्लिक डे 2025 के अवसर पर दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर आएंगे और 25 जनवरी 2025 को छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके अलावा मंत्री और सरकारी अधिकारीभी समझ में शामिल होंगे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह एक राज्य स्तरीय समारोह होगा जिसमें मंत्री विधायक और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की बड़ीमें सरकारी वरिष्ठ नागरिक और स्कूली बच्चे भाग लेंगे आगे उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय समारोह के लिए पूरे ट्रैफिक अरेंजमेंट किए गए हैं.
DCP यातायात ने कहा
उन्होंने कहा कि मालवाहक और भारी वाहनों को रोकने के लिए अलग-अलग पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी डीपी यातायात लखन यादव जी ने कहा यह भी बताया कि इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है डायवर्सन के समय आपातकालीन वाहनों को नहीं रोका जाएगाजिला रेड लाइट बॉर्डर से दिल्ली से होकर अन्य राज्य को जाने वाले वाहनों जिला रेड लाइट से यूटरिन लेकर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से लेकरईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल और परेड के कारण मल्लक और भारी वाहन दो दिन नोएडा से दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।