Site icon news spirtual

एक बार फिर रेल हादसा झारखंड के चक्रधरपुर में रेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे

झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में रेल के 18 कोच डिब्बे पटरी से उतर गए इस हादसे से एक यात्री की मौत हो गई। यह यात्री ट्रेन के बि4 कोच में यात्रा कर रहा था, साथ ही इसी कोच में एक यात्री की फंसे होने की संभावना बताई जा रही है इस आज से मैं 6 लोगों को घायल बताया है। इस हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर रेलवे के कर्मचारियों के साथ एडीआरएम आम और कप की टीम पहुंच गई और उन्होंने तुरंत घायलों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया।

 

इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है। कि दो दिन पहले एक मालगाड़ी दिले हुई थी, इस मालगाड़ी की वैकेंसी ट्रैक पर ही पड़े थे मुंबई मेल एक्सप्रेस वे दूसरे ट्रैक से आ रही थी और पहले से पड़े देबो से जाकर टकरा गई। यह हादसा चक्रधरपुर रेल मंडल के बारे में रेलवे स्टेशन के पास हुआ है और इस हादसे के तुरंत बाद हावड़ा मुंबई रेल लाइन पर ट्रेनों का आना-जाना बंद कर दिया गया है, इस हादसे में 18 बच्चों समेत दर्जनों यात्रियों के घायल होने की खबर आ रही है. हादसे के वक्त सभी यात्री गहरी नींद में थे।

डीडीसी सरायकेला प्रभात कुमार ने बताया कि आज से की गंभीरता को देखते हुए बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। और उन्होंने बताया कि रेलवे की अधिकारियों के मुताबिक हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेन सोमवार रात 11:00 के बजाय 2:30 बजे टाटानगर पहुंची यह ट्रेन 2 मिनट के रुकाऊ के बाद अगले स्टेशन के लिए रवाना हो गई. यह ट्रेन अगले स्टेशन तक पहुंचने से पहले ही 3:45 पर रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

नागपुर-7757912790
मुंबई-022-22694040
टाटानगर-06572290324
चक्रधरपुर-06587238072
पी एंड टी-022-22694040
सीएसएमटी- 55993
राउरकेला-  06612501072, 0661250024
हावड़ा-  03326382217, 9433357920
रांची-  0651-27-87115
केजीपी हेल्प डेस्क-  03222-293764
SHM हेल्प डेस्क-  6295531471, 7595074427

चक्रधरपुर रेल मंडल के डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि हादसे के सूचना के बाद रेलवे अधिकारी और जिला प्रशासन द्वारा घटनास्थल की ओर कई एंबुलेंस रावाना की गई। घटना में कई बच्चों समेत दर्जनों घायल होने की जानकारी मिली है, इसके साथ प्रशासन ने हुए ट्रेन नंबर 12810 के पटरी से उतरने की घटना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

ड्राइवर की सूझबूझ से टल गई मौत

रेलवे प्रशासन के मुताबिक इस आज से में कई लोगों की जान जा सकती थी, इस आज से का होने का ड्राइवर को पहले ही आभास हो गया था और उसने पहले ही रेल ट्रेन की स्पीड कम कर दी इस प्रकार ड्राइवर की सूझबूझ से ज्यादा जाने नहीं गई इस घटना के दौरान 3:45 बजे थे हावड़ा से मुंबई जा रही मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ड्रिल होने की सूचना से रेलवे में हड़कंप मच गया।

Exit mobile version