केंद्र सरकार देश में यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने की कर रही है तैयारी
केंद्र सरकार देश में यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने की कर रही है तैयारी, यह स्कीम आने के बाद वह लोग भी दायरे में आ जाएंगे, जो लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. नई यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने के पीछे यह मंशा हो सकती है, कि अगणित क्षेत्र में शामिल कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाले श्रमिक और गिग कर्मचारियों को पेंशन के दायरे में लाना है. मिली खबर के मुताबिक इससे प्रपोज डॉक्यूमेंट को तैयार करने का काम भी शुरू किया जा चुका है.
नई पेंशन स्कीम लाने के पीछे यह हो सकता है, एक कारण
सरकार इस स्कीम को लेकर जोरों-सोरों से विचार कर रही है, और लेबर मिनिस्ट्री की ओर से इसका प्रपोसल डॉक्यूमेंट तैयार करने पर काम शुरू कर दिया है. इस नई स्कीम में सरकार अलग-अलग तरह के कई योजनाओं को शामिल कर सकती है. तथा एक यूनिवर्सल पेंशन स्कीम बन सकती है. सबसे बड़ी बात यह है, कि यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने का सरकार का मकसद नए केवल सभी वेतन भोगी कर्मचारी बल्कि सेल्फ एंप्लॉयड को भी पेंशन के दायरे में लाना है. इसका प्रपोसल डॉक्यूमेंट तैयार होने के हितधारकों में इस पर सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।
किन-किन पेंशन योजनाओं का लाभ मिलता है फिलहाल
फिलहाल की बात करें तो, अंशगांठित क्षेत्र को पेंशन सुविधाओं का लाभ करने के लिए सरकार की ओर से तमाम पेंशन स्कीम्स लाई जा रही है. तथा संचालित करी जा रही है. इनमें अटल पेंशन योजना शामिल है. इसमें निवेश करने वाले व्यक्ति का 60 वर्ष के होने के बाद कंफर्म पेंशन का लाभ मिल जाता है. इसके अलावा एक और स्कीम पीएम श्रम योगीएम संचालित हो रही है. जिसे खास तौर पर रेडी पटरी वालों के साथ-साथ घरेलू स्टाफ को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. इससे भी 60 साल का होने पर नियमित पेंशन की गारंटी मिलती है.
क्या सरकार अपना योगदान देगी
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है, कि क्या यूनिवर्सल पेंशन स्कीम में सरकार काकंट्रीब्यूशन भी मौजूद होगा, तो बता दे, की हाल फिलहाल इसकी भी प्रकृया प्रारंभिक चरण में है. और इससे जुड़ी ज्यादा डिटेल आने में समय लगेगा। मिली खबर के अनुसार यूपीएससी एक सर्विस की पेंशन स्कीम होगी और सरकार इसमें अपनी तरफ से कोईकंट्रीब्यूशन नहीं देगी। मौजूदा समय में कर्मचारी भविष्यवाणी निधि संगठन यानी ईपीएफओ के तहत संचालित योजनाओं में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों योगदान करते हैं.
NPS को चेंज नहीं करेगी UPS
सरकार के दवारा रेडी की जा रही है. यूनिवर्सल पेंशन स्कीम की चर्चाओं के बीच यह सवाल भी उठने लगे हैं, कि क्या यह नई पेंशन स्कीम को स्थान लेगी तो. बता दे, कि इस नई पेंशन स्कीम का वर्तमान में लागू नेशनल पेंशन स्कीम पर कोई असर नहीं होगा और ना ही उसमें इसका मर्जर होगा।
इन देशों में पहले से ही यूनिवर्सल पेंशन स्कीम
अमेरिका, कनाडा, रूस, चीन और अधिकांश यूरोपीय देशों सहित कई विकसित देशों में पहले से ही संचालित है. यह स्कीम जो पेंशन हेल्थ सर्विसेज और बेरोजगारी से जुड़े फायदे को कर करती है. डेनमार्क, नॉर्वे, नीदरलैंड तथा न्यूजीलैंड जैसे देश अपनी बुजुर्ग आबादी की फाइनेंसियल सेफ्टी के लिए पहले से ही यूनिवर्सल पेंशन स्कीम चल रहे हैं.
अप्रैल 1, 2025 से लागू होगी योजना
इसके तहत अगर किसी कर्मचारी ने 25 साल नौकरी की है, तो रिटायरमेंट के पहले नौकरी के आखिरी 12 महीने की बेसिक सैलरी का 50% अमाउंट भी पेंशन के तौर पर मिलेगा। अगर कोई कर्मचारी 10 साल बाद नौकरी छोड़ देता है, तो उसे हर महीने ₹10000 की पेंशन मिलेगी। इससे लगभग 23 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा यह स्कीम जल्द ही 1 अप्रैल तक लागू कर दी जाएगी।वही अगर सर्विस के दौरान किसी सरकारी कर्मचारी की डेथ हो जाती है, तो उसके परिवार को कर्मचारियों की डेथ के वक्त तक मिलने वाली पेंशन का 6% हिस्सा मिलेगा. अगर आप रिटायरमेंट के बाद अपने लिए पेंशन इंतजाम करना चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना आपके लिए सही ऑप्शन साबित हो सकता है. इस योजना के तहत 60 वर्षों तक होने पर 1 से 5000 तकरुपए पेंशन प्रति व्यक्ति मिलता है.
Comment on “केंद्र सरकार देश में यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने की कर रही है तैयारी”