गुजरात दौरे के दोरान कांग्रेस नेताओ पर क्यों भड़के राहुल गाँधी
गुजरात दौरे के दोरान कांग्रेस नेताओ पर क्यों भड़के राहुल गाँधी, लोकसभा के कांग्रेस नेता राहुल गाँधी शनिवार को गुजरात दौरे पर पहुचे है, उन्होंने अहमदाबाद में आयोजित कार्यकर्ता सवांद कार्यकर्म को संबोधित किया, राहुल गाँधी कहते है की गुजरात की पब्लिक विकल्प चाहती है, तथा कहते है की गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग है, एक वो है, जो जनता के साथ खड़े है, जिसके मन में कांग्रेस की विचारधारा है, दुसरे लोगो के बारे में राहुल गाँधी कहते है की जो लोग जनता से दूर है, बटे हुए है, और उनमे से आधे लोग बीजेपी से मिले है, जब तक हमने इन दो को अलग नही किया, तब तक गुजरात की जनता हम पर विश्वास नही कर सकती है. प्राइवेट बँकेट हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सवांद कार्यकर्म को संबोदित कर रहे थे राहुल गाँधी, कार्यकर्म में महिलाओ ने राहुल गाँधी का सवागत किया था. कार्यकर्म का संचालन महिलाओ द्वारा किया जा रहा था. उन्होंने कहा संगठन गुजरात की राजनिति बीजेपी सरकार की धमकियों के बारे में बाते हुई, में अच्छे से आपकी बात सुन रहा था, मेरे दीमक में यह सवाल है की मेरी और कांग्रेस की गुजरात में क्या जिमेदारी बनती है, में सिर्फ कांग्रेस के लिए नही आया, युवा किसान, व्यापारी, बहनों के लिए आया हु.
राहुल गाँधी ने दिया बयान
राहुल गाँधी ने कहा अगर हमे सख्त कदम उठाने पड़े और 10, 15, 20 लोगो को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए, अगर कोई बीजेपी के लिए अंदर से काम कर रहा है, तो उसे बाहर जाकर काम करना चाहिए। उसे अंदर रहने की कोई जगह नहीं है. बीजेपी उसे बाहर फेंक देगी। राहुल ने आगे कहा मैंने उन वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात की मेरा उद्देश्य था, कि मैं आपकी दिल की बातें जान और समझ सकूं। इस बातचीत में संगठन गुजरात की राजनीति और यहां की सरकार से जुड़ी कई बातें सामने आई. लेकिन मैं यहां केवल कांग्रेस पार्टी के लिए आया हूं. बल्कि प्रदेश के युवाओं के किसानों, महिलाओं और छोटे व्यापारियों के लिए भी आया हूं.
गुजरात में 1995 से सत्ता में है बीजेपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में 1995 से भाजपा सत्ता में है. राहुल गांधी ने हाल ही में कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों के साथ बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने पार्टी के करीब 400 तालुका और नगर पालिका प्रमुखों से बातचीत की थी. शाम को पत्रकार से बात करते हुए, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव वैष्णव गोपाल ने कहा, कि राहुल गांधी जमीनी लेवल के पार्टी कार्यकर्ताओं में से इस बारे में राय ली की पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए किन बालो की जरूरत है. बैठकों के बाद विष्णु गोपाल ने कहा, इस बैठक का उद्देश्य गुजरात में पार्टी और उसके संगठन को मजबूत करना था.
देश को शर्मसार करने वाली घटना: कर्नाटक में इजरायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ गैंगरेप