जम्मू-कश्मीर में आतंकियो के साथ सुरक्षा बलों की हुई मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर में आतंकियो के साथ सुरक्षा बलों की हुई मुठभेड़, जम्मू-कश्मीर के कठुआ में देर शाम आतंकियो के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई, सुरक्षाबलो ने आतंकवादियो को चारों तरफ से घेर लिया तथा दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी है. कठुआ के टीरानगर के सन्याल में पाच आतंकियो के देखे जाने के बाद सुरक्षाबलो ने तलाशी अभियान शुरू किया, स्थानीय लोगो ने भारतीय सेना को बताया की पाच आतंकी छुपे हुए है, तलाशी अभियान के दोरान आतंकियों ने सुरक्षाबलो पर फायरिंग शुरू कर दी, दोनों तरफ से फायरिंग जरी है, सन्याल बहुत ही सवेदनशील क्षेत्र है, घुसपेठ के मामले में यहा पिछले साल पुलिस चोकी के पास ग्रेनेड फेका गया था, भारत पाकिस्तान अंतररास्ट्रीय सीमा से कुछ ही दुरी पर यह क्षेत्र है. सुरक्षाबलो ने पुरे क्षेत्र को घेर लिया है, मुठभेड़ स्थल के पास गोली लगने से आश्रम में रहे रही 7 की बच्ची घायल हो गई, उसे हीरानगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, अभी कुछ समय से दोनों ओर से गोलीबारी बंद है, लेकिन चारों ओर सेना व् सुरक्षाबलो ने घेराबंदी कर राखी है.
घने जंगल वाले इलाके में जॉइंट टीम कर रही सर्चिंग
एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया, बताया जा रहा है, की जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF के विशेष अभियान समूह की टीमो ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर में अन्तरार्ष्ट्रीय सीमा के पास वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया. सुरक्षाबलो ने अतंकवादियो के एक भारी हथियार से लेस समूह को रोकने की कोशिश कर रही है और भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई, घने जगलो वाला इलाका होने की वजह के बताया जा रहा है की ऑपरेशन में समय लगता है. इलाके में 2 से 3 आतंकवादियो के छिपे होने की आशंका है, सुरक्षा बल सुनिश्चित कर रहे है, की कोई भी सुरक्षा चुक न होने पाए और जल्द ही सिथ्ती पर काबू पाया जा सके, आंतकियो के साथ मुठभेड़ के दोरान बताया जा रहा है की एक लड़की घायल हो गई है, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहा उसकी हालत अच्छी बताई जा रही है, शुरुवाती गोलीबारी के बाद आतंकी पहले पॉइंट से भागने में सफल रहे. कहा जा रहा है, की तलाशी अभियान जरी रहेगा, कल सुबह होते ही इसमें तेजी लाई जाएगी, इस बीच BSF ने जम्मू में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जरी कर दिया है, अग्रिम चोकियो पर चोकसी बढ़ा दी गई है, क्योकि ख़ुफ़िया इनपुट से पता चला है की समूहों में और अधिक आतंकी घुसपेट का प्रयास कर सकते है, इसलिए इलाके के लोगो को भी सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है, और उन्हें सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने की अपील की गई है.
Отдых в Турции с Fun Sun: лучшие предложения, в ближайшее время.
Туроператор Fun Sun туры в Турции из Москвы http://www.bluebirdtravel.ru .