जस्टिन बीबर का पत्नी हेली से 2600 करोड़ का हुआ तलाक
जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हेली बीबर के तलाक की खबरें इन दिनों जोरों पर है. सूत्रों के मुताबिक दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है, और जल्द ही तलाक की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. लगभग 6 साल एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में रहने वाले इस कपल की जिंदगी में आजकल कुछ भी ठीक नहीं जा रहा है. खासकर पहले बीबर के लिए यह स्थिति और भी मुश्किल हो गई है.
जस्टिन हेली का तलाक सूत्र…
हेली बीबर इन दोनों बस अपने बेटे की परवरिश पर फोकस कर रही है. सूत्रों का कहना है, कि वह अपने बच्चों को पूरी सुरक्षा देना चाहती है, और अगर इसके लिए जस्टिन से अलग होना पड़ा तो वह यह कदम उठा सकती है. इस मुश्किल फैसले को लेते हुए वह जस्टिन की अनुमानित 300 मिलियन डॉलर की संपत्ति यानी करीब 2600 करोड़ रूपों पर भी दावा ठोक सकती है. साथ ही बेटे की कस्टडी की डिमांड भी रख सकती है.
जस्टिन से क्यों अलग हो रही पत्नी
हेली के लिए एक समय बहुत तनावपूर्ण है क्योंकि जस्टिन बीबर अपने मानसिक संघर्ष, नशे की आदतों से जुड़ते हुए नजर आए थे. और इस तस्वीर को देखकर हेली को गहरी चिंता हो रही है. सूत्रों का कहना है, कि जब जस्टिन ने 2015 में हेली से शादी करते हुए वादा किया था. कि वह नशे से दूर रहेंगे तो उसे समय उन्हें यकीन था कि उनके पति अब स्थिर हो चुका है. लेकिन अब जस्टिन का नशे की तरफ फिर से बढ़ता उनकी पत्नी के लिए चिंताजनक हो रहा है.
क्या 2600 करोड़ की संपत्ति पर होगा विवाद
अगर यह तलाक होता है, तो हेली बीबर जस्टिन की 300 मिलियन डॉलर की संपत्ति पर अपना हक जाता रही है. साथ ही अपने बेटे को फुल सिक्योरिटी दिलवाना चाहती है. जस्टिन बीबर के लिए यह चीज मुश्किल साबित हो सकती है.
मानसिक तनाव में जस्टिन बीबर
जस्टिन बीबर इस समय भारी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. उनकी संगीत करियर से जुड़ी परेशानियों और ड्रग्स की लत उनके लिए घातक साबित हो रही है. सबसे बड़ी चिंता जस्टिन के नाम का संबंध संगीत मुगल स्थान डीडी कांग्रेस के सेक्स टेरिफिंग मामले से भी जोड़ जा रहा है. अगर जस्टिन को इस केस में गवाही देने के लिए बुलाया जाता है, तो उनका कैरियर पूरी तरह से बर्बाद हो सकता है. इस वजह से भी हेली अब उनके साथ अपनी जिंदगी को और खराब नहीं करना चाहती.
जस्टिन और हेली…
दुनिया भर को अपने गानों और म्यूजिक से दीवाना बनाने वाले कनाडा सिंगर जस्टिन बीबर की शादी उनकी पत्नी हेली से 2018 में हुई थी. और अब उसके तलाक लेने की वजह काफी चौंकाने वाली है. हेली के तलाक करने का फैसला लिया इसकी यह वजह है कि जस्टिन को नशे करने की बुरी लत है शादी के वक्त जस्टिन ने हाली से वादा किया था, कि अब नशे से दूर रहेंगे परंतु वह अपने नशे की आदत पर काबू नहीं पा सके और उन्होंने यह वादा तोड़ दिया और उसका बिहेवियर भी वैसा ही रहा है. इससे तंग आकर हैली ने तलाक का फैसला लिया है. जस्टिन और हेलि अगस्त 2024 में माता-पिता बने. यह खुशी उन्होंने अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया पर शेर की थी. हैली ने तलाक की वजह यह भी बताई है, कि वह अपने बच्चों का फ्यूचर सिक्योर करना चाहती है साथ ही जस्टिन के बिहेवियर को देखते हुए उसकी कस्टडी भी वही लेगी.
सबके सामने क्या कहा हेली ने
हैली ने जस्टिन से कहा है, मैं इस रवैया से तंग आ चुकी हूं. उसकी शादी ऐसी लग रही है .कि इस बचाया नहीं जा सकता हेली की मुख्य चिंता उसका बेटा है. वह जस्टिन को साफ सफाई के लिए ले जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जैसे की देखभाल हो रही है, और जस्टिन के लिए अपने हाथ धोएगी क्योंकि वह गड्ढे में और नीचे की ओर फिसल रहा है.
रिश्तो से जुड़े सबक सीखे
यह ध्यान देने योग्य है, कि जस्टिन बीबर ने सो लेना गोमेज से ब्रेकअप के तुरंत बाद ही हेली के साथ रिश्ता खत्म कर लिया था. गायक जस्टिन बीबर को पहले भी मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं रही है. क्योंकि यह सीख सकता है की असफल रिश्ते में उभरना और आगे बढ़ाना ठीक है. लेकिन किसी दूसरे रिश्ते में जाने से पहले उसे रोकना सोचना और अपनी गलतियों से सीखना चाहिए. क्योंकि कभी-कभी यह उल्टा भी पढ़ सकता है, और अच्छा नहीं चल सकता जस्टिन और हेली 2015 से रिलेशन में लेकिन 2016 में उनका ब्रेकअप हो गया था. फिर दोनों साथ आए और आखिरकार 2018 में शादी कर ली.