Site icon news spirtual

डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेक्सी को कैसे भगाए? जानिए अंदर की बात

डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेक्सी को कैसे भगाए? जानिए अंदर की बात

डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेक्सी को कैसे भगाए? जानिए अंदर की बात

डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेक्सी को कैसे भगाए? जानिए अंदर की बात, डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच प्रेस कांफ्रेंस के दोरान तीखी नोकझोक हो गयी. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा में डोनाल्ड ट्रम्प ने उनकी सरेआम बेईज्जती की. दरसल जेलेंस्की मिनरल डील के लिए अमेरिका पहुचे थे. लेकिन बात बिगड़ जाने से डील भी नही हो पाई. डोनाल्ड ट्रम्प ने बीच में ही बातचीत बंद कर दी और ज़ेलेन्स्की भी वाइट हाउस छोड़कर अपने होटल चले गए.

Trump-Zelensky Clash News: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की बड़े अरमान लेकर डोनाल्ड मिलने गए थे. उन्हें उम्मीद थी की यूक्रेन के लिए अमेरिका कुछ कर देगा। लेकिन ये उनका भ्रम निकला, डोनाल्ड ट्रम्प ने तो जेलेंस्की को बेइज्जत करके वाइट हाउस से निकाल दिया। ट्रम्प ने उन्हें खाना तो छोड़िये , सलाद का एक टुकड़ा तक नहीं उठाने दिया. बगैर खाना खिलाए डोनाल्ड ट्रम्प ने जेलेंस्की को वाइट हाउस से भगा दिया. वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति विलादिमीर जेलेंस्की के बीच एक तीखी बहस हुई. यह कूटनीतिक टकराव अमेरिका दवारा यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता के अनिश्चित भविष्य को दर्शाता है. इस बहस के बाद जेलेंस्की को वाइट हाउस जाने के लिए कहा गया और उनके लिए तैयार खाना रखा ही रह गया.

                                                                                                                                                                  Read more News

डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेक्सी को कैसे भगाए? जानिए अंदर की बात
जेलेंस्की के हाथो से डील के साथ खाना भी गया

यूक्रेनी राष्ट्रपति विलादिमीर जेलेंस्की अमेरिका दौरे पर निकले थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था की उनके साथ कुछ ओर ही घटना घट जायगी. दरसल विलादिमीर जेलेंस्की मिनरल डील के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे. लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच प[प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तीखी नोकज़ोख हो गयी. बात बिगड़ जाने से ट्रम्प और ज़ेलेन्स्की के बीच डील भी नहीं हो पाई. डोनाल्ड ट्रम्प ने बीच में ही बातचीत बंद कर दी और विलादिमीर जेलेंस्की भी वाइट हाउस छोड़कर अपने होटल चले गए. उनके लिए स्पेशल डिश तैयार की गयी थी. लेकिन बहस के कारण सारी डिश रखी रह गयी. यूक्रेनी राष्ट्रपति के लिए स्पेशल स्प्रिंग ग्रीन सलाद, रोज़मेरी रोस्टेड चिकन और क्रीम ब्रुले जैसी खाने की चीजे बनाई गयी थी.

राष्ट्रपति जेलेंस्की चाहते थे की सब ठीक हो जाये

डोनाल्ड ट्रम्प और जेलेंस्की की तीखी नोकज़ोख के बाद राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की चाहते थे की सब ठीक हो जाये। डोनाल्ड ट्रम्प से आगे बात की जाये। दुनिया को सन्देश दिया जाये की आल इस वेल है. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कहा मानने वाले थे. उन्होंने साफ-साफ सन्देश भिजवा दिया। कहा की जेलेंस्की से कह दो की वो चला जाये. जानकरी की माने तो जेलेंस्की का असली मकसद डोनाल्ड ट्रम्प को मनाना था. फोकस न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में व्लादिमीर ज़ेलेन्स्की ने कहा की हम चाहते है कि डोनाल्ड ट्रम्प मध्य में रहे. और उन्होंने यह भी कहा की वो हमारे पक्स में रहे. हालाँकि जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रम्प से माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया और कहा, ‘ मैं राष्ट्रपति सम्मान करता हु. में अमेरिका के लोगो का भी सम्मान कलरता हु. मुझे नहीं लगता की हमने कुछ गलत किया है.

डोनाल्ड ट्रम्प ने जारी किया बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने वाइट हाउस में व्लादिमिर ज़ेलेन्स्की के साथ हुई बैठक के बाद एक बयान जारी किया। ट्रम्प ने कहा की इस बैठक में कई अहम बाते सामने आई, जो की सामान्य परीस्थियो में नहीं समझी जा सकती। ट्रम्प ने कहा की मिजे पता चल गया की जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं है, जब तक अमेरिका इसमें शामिल है. वह मानते है की अमेरिका की भागीदारी से उन्हें वार्ता में बड़ा फायदा मिलता है. ट्रम्प ने कहा की में शांति चाहता हु. उन्होंने अमेरिका का अपमान किया है. जब वह शांति के लिए तैयार होंगे, तभी दोबारा आ सकते है.

Exit mobile version