नागपुर में छिड़ा औरंगजेब कब्र विवाद बजरंग दल के कार्यकर्त्ता द्वारा औरंगजेब की कब्र का किया दहन
नागपुर में छिड़ा औरंगजेब कब्र विवाद बजरंग दल के कार्यकर्त्ता द्वारा औरंगजेब की कब्र का किया दहन, नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जेसे हिन्दू संगठन लगातार कब्र को हटाने की मांग कर रहे है, उनकी मांगो के समर्थन में नागपुर में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ, प्रदर्शन के दोरान कुछ संगठनों ने प्रतीकात्मक रूप से औरंगजेब की कब्र का दहन किया. इस दहन के दोरान इस्तेमाल की गई चादर को लेकर विवाद खड़ा हो गया, क्योकि मुस्लिम समाज ने दावा किया की उस चादर में धार्मिक बाते लिखी थी, जिससे उनका कहना है की मुस्लिम सुमदाय की भावनाओ को ठेस पहुची है. इसके चलते मुस्लिम सुमदाय के लोग नागपुर के महाल इलाके में शिवाजी प्रतिमा के सामने इकठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया. नागपुर पुलिस ने हालात को सभालते हुए प्रदर्शनकार्यो को वहा से भगा दिया, हालंकि इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग थाने पहुच गए और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, पुलिस ने रोकने के लिए शिवाजी पर्तिमा के आसपास भारी पुलिस बंदोबस्त कर दिया है, जेसे-जेसे शाम हुई दोनों गुटों के बीच हालात बिगड़ गए , तथा विवाद में तब्दील हो गया दोनों गुटों के लोग आमने सामने आ गुए, तथा एक दुसरे पर पथर बारी करने लगे कई निद्रोष लोगो की गाडियों पर तोड़-फोड़ करी गई, जिसके बाद यहा पुलिस को लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को खदेड़ना पड़ा.
अमेरिकन AI रिसर्चर फ्रीडमैन का पीएम मोदी के साथ हुआ 3 घंटे का पॉडकास्ट
लोगो से की शांति की अपील मुख्यमंत्री देवेंद्र फंडणवीस ने….
नागपुर में भड़की हिंसा पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फंडणवीस ने लोगो से शांति की अपील की है, उन्होंने कहा की पुलिस प्रशासन कंडीशन को संभाल रही है, मुख्यमंत्री ने अपील की नागरिको की इस कंडीशन में प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में है, नागरिको को सहयोग करना चाहिए, किसी भी अफवाह पर विस्वास नही करना चाहिए प्रशासन कंडीशन को नियत्रित करने में जुटा है, मालूम हो की महारास्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर घमासान मचा हुआ है, विश्व हिन्दू परिषद ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की, महारास्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फंडणवीस ने कहा की औरंगजेब की विचारधारा को बढ़ाने वाले कुचल दिए जायगे. औरंगजेब की कब्र संभाजी नगर के खुल्दाबाद में है चुकी खुल्दाबाद में भी आज प्रदर्शन हुआ इसलिए प्रशासन ने औरंगजेब के मकबरे की तरफ जाने वाले सरे रास्तो पर बेरिकेडिंग की गई, इसके बवजूद हिंदूवादी संघठनो के कार्यकताओ ने औरंगजेब की कब्र तक मार्च किया. संभाजी नगर के VPH नेता राजू जहागिरदार ने कहा की उनका प्रोटेस्ट मुसलमानों के खिलाफ नही है.
Comment on “नागपुर में छिड़ा औरंगजेब कब्र विवाद बजरंग दल के कार्यकर्त्ता द्वारा औरंगजेब की कब्र का किया दहन”