बारिश ने बचाया कोहराम, 28 लोग हुए लापता. कुल्लू में गिरी…
बादल फटने से हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में हुई तबाही। यह तबाही कल्लू और मंडी जिले में हुई है।
कल्लू के रामपुर क्षेत्र में 19 लोग लापता है. मंडी जिले से एक सौ ब्राह्मण हुआ है, यह बादल फटने की घटना करीब रात 2:00 बजे की है, बादल फटने से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दोस्त नाल में भयंकर बाढ़ आ गई। इस बाढ की घटना से कई मकान व दुकान भी बाढ में के पानी में बह गए और एक पुल भी बह गया इस पुल के बह जाने के बाद तोष गांव से संपर्क भी टूट गया है कल्लू के डीसीएस रवीश ने बताया कि राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
बारिश ने बचाया कोहराम, 28 लोग हुए लापता. कुल्लू में गिरी बिल्डिंग, देश के बड़े इलाकों में भारी बारिश बरस रही है। राजस्थान के कुछ इलाकों में पिछली रात 8:00 से लगातार 12 घंटे से बारिश हो रही है। दिल्ली समेत देश के और भी शहरों में बारिश से नुकसान की खबरें सामने आ रही है। आज भी बारिश भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है, केरल के वायनाड में मरने वालों को आंकड़ा 257 पहुंच गया है. हिमाचल में कल्लू और शिमला के करीब बादल फटने से बाढ़ आ चुकी है मैदान 9 से पहाड़ो तक बारिश का कहर जारी है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में सात जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है, ऑरेंज अलर्ट बताया जा रहा है, मौसम विभाग केंद्र शिमला ने 31 जुलाई वह पहली अगस्त को राज्य के साथ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, और तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया उनके नाम है ऊन्ना, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर, सिरमौर, मंडी और शिमला इनके अलावा चंबा, कुल्लू और सोलन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग के मुताबिक 5 अगस्त तक समूचे राज्य में मौसम खराब रहेगा.
बादल फटने से मंडी और कुल्लू जिले में तबाही
बारिश ने बचाया कोहराम, 28 लोग हुए लापता. कुल्लू में गिरी बिल्डिंग, कल्लू जिले के रामपुर क्षेत्र में स्थित एक पावर प्लांट प्रोजेक्ट में काम कर रहे 19 लोग बादल फटने के बाद से लापता है, बाढ़ में 20 से ज्यादा मकान बह गए हैं और उनके साथ ही कई गाड़ियां भी बह गई। वही मंडी जिले से एक शव बरामद किया गया है और नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं. मंडी जिले की प्रशासन ने एयरफोर्स को रेस्क्यू के लिए अलर्ट किया है।
More Related News
रेस्क्यू ऑपरेशन हुए मुश्किल
बारिश ने बचाया कोहराम, 28 लोग हुए लापता. कुल्लू में गिरी बिल्डिंग, थलटूकोड में फंसे हुए लोगों तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो रहा है, इसलिए एयरफोर्स के साथ एनडीआरएफ से भी मदद ली गई है हिमाचल प्रदेश के रामपुर से जुड़े 15 20 लाख को में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. घंसौली में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई केदारनाथ मार्ग पर भी बादल फटने से नेशनल हाईवे का एक हिस्सा सैलाब की भेंट चढ़ गया।
टिहरी जिले के घनसाली केदारनाथ मोटर मार्ग पर जखनियली के पास बादल फटने से दो लोग मलबे में जिंदा दफन हो गए और एक लापता है जखनियली आपदा में अब तक एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक साधु बाबा अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
ok