बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की 46 की उम्र में तीसरी शादी
बॉलीवुड में हमेशा सुर्खियों में रहने वाली और अपने बयानों से मशहूर राखी सावंत तीसरी शादी के लिए तैयार हैं. हाल ही में टाइम्स आफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने अपने शादी को लेकर बात कही जिसके बाद से यह बात आज की तरह इंटरनेट पर फैल गई है. हालांकि राखी के शादी करने वाली बात इसलिए भी ज्यादा लाइमलाइट में है क्योंकि उनका दिल किसी भारत के लड़के पर नहीं बल्कि पाकिस्तान के एक शख्स पर आया है. अपने बेताब बयान और बोल्डनेस से सबके दिलों पर राज करने वाली राखी सावंत ने बताया कि उन्हें भारत से बाहर पाकिस्तान में अपने प्यार को खोज लिया है. एक्ट्रेस में कहा कि उन्हें कई सारे रिश्ते आ रहे हैं. ऐसे में उनमें से एक रिश्ते के लिए जरूर हां कर दूंगी.
इंडिया और पाकिस्तान के रिश्ते पर रखी ने कहीं यह बात
रखी ने भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर भी बात कही राखी ने कहा भारत और पाकिस्तान से कई जोड़े हैं जो शांतिपूर्वक शादी करके दूसरे देशों में जाकर प्यार से रह रहे हैं. जैसे दुबई, यूएसए
राखी ने बताया शादी का पूरा प्लान
राखी ने आगे कहा कि मुझे पाकिस्तानी लोग बहुत पसंद है. वहां मेरे कई सारे चाहने वाले हैं. इसके अलावा जब उनसे शादी को लेकर पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि पाकिस्तान के उनके प्रेमी है. जिसका नाम डोडी खान है. डोडी खान एक एक्टर भी हैं. और साथ ही में एक पुलिस ऑफिसर भी हैं. राखी ने बताया कि उनकी शादी इस्लामी रिवाज के साथ होगी इतना ही नहीं यह भी कहा की शादी की पार्टी भारत में होगी हमारा हनीमून स्विट्जरलैंड यानी नीदरलैंड में होगा और हम लोग दुबई में रहेंगे.
राखी सावंत की तीसरी शादी
जानकारी के लिए बता दे राखी सावंत 46 की उम्र में एक बार फिर शादी करने का मन बना रही है दो बार पहले भी राखी की शादी हो चुकी है. राखी की पहली शादी रितेश सिंह से हुई जो चली नहीं. फिर दूसरी शादी आदिल खान दुश्रानी से हुई थी. जो टूट चुकी है. यही वजह है कि राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में रहती हैं. बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर उनकी शादी की जोरों-शोरों से चर्चा हो रही है बहुत जल्द राखी सावंत पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान सिंह शादी करने जा रही हैं.
डोडी से की खास गुजारिश
राखी सावंत अपनी शादी को लेकर पक्की मोहर लगा चुकी है लोग सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे हैं कि राखी के मन को भाग गए यह डोडी खाना आखिर है कौन लोग यह भी सर्च कर रहे हैं, कि राखी सावंत और डैडी खान की शादी कब होगी. यह तो अभी उन्होंने क्लियर नहीं किया है. लेकिन शादी से पहले एक वीडियो शेयर कर कर उन्होंने डोडी से खास रिक्वेस्ट की है जो वायरल हो रही है.
धोखा मत देना और ना ही दूर होना…..
वीडियो को हालांकि डोडी खाने शेयर किया है. जिसमें राखी सावंत नजर आ रही है. इस वीडियो में राखी ने कमेंट किया है. My life my sweetheart राखी का यह वीडियो एक टिकटोक वीडियो है. जिसमें वह किसी मस्जिद के बाहर बैठी दिख रही है. वीडियो के जरिए वह अपने लवर से कहना चाहती है, की सुनो धोखा मत देना और ना ही आदत लगाना फिर से किसी पर विश्वास हुआ है और तू अच्छा लगने लगा है. फिर से खुद को सवर्ण शुरू किया है फिर से अपना बचपन दिखाना शुरू किया है क्योंकि तुम तुमने मेरी बातों को गौर से सुना है. जैसे ही बस वैसे रहना कोई हो साथ या ना हो बस तुम खड़े रहना.
कौन है डैडी खान
डैडी खान पाकिस्तान के एक लोकप्रिय एक्टर हैं और मॉडल है उन्हें दुर्गा घबराना नहीं है अखाड़ा चौधरी सहित कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है डोडी खान के इंस्टाग्राम पर सिर्फ 23000 फॉलोअर्स हैं. वह कमीज तौर पर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को अपना आदर्श मानते हैं डोडी खान को बॉडीबिल्डिंग का भी शौक है और अपना काफी वक्त जिम में ही बिताते हैं एक्टर अपनी जिम ट्रेनिंग के वीडियो भी पोस्ट करते हैं अब डोडी ने अपने एक वीडियो को लोगों को हैरत में डाल दिया है इस वीडियो में वह राखी सावंत पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
शादी के बाद दुबई जाएंगे राखी सावंत
राखी ने बताया था. की शादी पाकिस्तान के इस्लामी रीति रिवाज के साथ होगी. रिसेप्शन भारत में होगा और हम दुबई जाकर रहेंगे राखी ने आंखें कहा कि कई पाकिस्तानी और इंडियन कपल शादी करके उस और दुबई सेटल हो गए हैं. और अच्छे से जिंदगी गुजार रहे हैं इस तरह की शादी दो देशों के बीच में शांति और समझ प्रमोट करती है. राखी सावंत की लव लाइफ और साड़ियां हमेशा सुर्खियां बटोरती रही है.
Comment on “बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की 46 की उम्र में तीसरी शादी”