भड़के सीएम योगी, अबू आजमी का ढंग से इलाज कर देंगे
भड़के सीएम योगी, अबू आजमी का ढंग से इलाज कर देंगे, सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के विद्यायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा की ऐसे लोगो को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। पता नहीं उसका साथ देने की क्या मजबरी है. ऐसे लोगो को उत्तरप्रदेश भेजना चाहिए, यहां ढंग से इलाज किया जाता है. योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी का नाम लिए बिना कहा की सपा औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है. कम्बख्त को पार्टी से बाहर निकालिए और नहीं तो यूपी भेज दीजिए। उत्तरप्रदेश ऐसे लोगो का उपचार अच्छे से करना जनता है. जो इंसान छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत पर शर्म महसूस करता है, गर्व करने के बजाय औरंगजेब को अपना आदर्श मानता है. क्या इसे इंसान को हमारे देश में रहने का अधिकार है? योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी को निशाना बनाते हुए कहा की, एक तरफ आप महाकुम्ब को दोष देते रहते है. दूसरी तरफ आप औरंगजेब जेसे इंसान की प्रशंसा करते है, जिसने देश के मंदिरों को तबाह किया। अप्प अपने उस विधायक को नियंत्रित क्यों नही कर सकते, समाजवादी पार्टी नई उसकी निंदा क्यू नही की.
महाकुम्ब को लाकर क्या बोले योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी विधान प्रसिद में बोलते हुए एक बार फिर महाकुम्ब के सफल आयोजन का जिक्र किया। साथ ही महाकुम्ब पर सवाल उठाने वालो पर निशाना सादा। उन्होंने कहा, की यह वर्ष महत्वपूर्ण है, हम इसके साक्षी बन रहे है. उन्होंने कहा की 60 करोड़ से अधिक लोगो ने स्नान किया लेकिन कोई आपराधिक घटना नही हुई. महाकुम्ब आज हर उस इंसान के मन में बस गया है, जो लम्बे समय तक दुनिया को अकर्सित करेगा। यह पहला आयोजन है जिसको मीडिया ने सराहा है.