भारतीय टीम दुबई में 4 मार्च को खेलेगी अपना पहला सेमीफाइनल मैच
भारतीय टीम दुबई में 4 मार्च को खेलेगी अपना पहला सेमीफाइनल मैच, ऑस्ट्रेलिया टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. न्यूजीलैंड से मुकाबले में परिणाम चाहे जो भी हो परंतु भारत अपना सेमीफाइनल 4 मार्च को पक्का खेलेगी। रोहित शर्मा के कारण भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन पेश किया। । भारतीय टीम लगातार 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया था. फिर टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ भी छह विकेट से जीत हासिल की थी.
भारत के सामने कौन सी टीम होगी सेमीफाइनल में
ग्रुप ए में पहले नंबर पर रहने वाली टीम को ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से सेमीफाइनल खेलने होगा। वही ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप बी की टॉप पे रहने वाली टीम से बढ़ेगी। भारत के अलावा न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. जो कि ग्रुप ए की टीम है. वहीं ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. वैसे देखा जाए तो अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत कम है. आखिरी ग्रुप मैच में इंग्लैंड हार गई तो साउथ अफ्रीका टीम ग्रुप बी के टॉप पर पहुंच जाएगी। ऐसी कंडीशन में यदि भारत-न्यूजीलैंड से हार जाता है, तो वह मुकाबला ड्रॉ हो जाएगा.
क्या होगा अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना मुकाबला जीतती है, तो
अगर टीम साउथ अफ्रीका अपना मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ जीत जाती है, तो सेमीफाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया टीम से होगी यदि भारत अपने ग्रुप में ए में टॉप पर रहेगा, तो उसे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का भी सामना करना पड़ सकता है तथा साउथ अफ्रीका टीम इंग्लैंड से बाहरी अंतर से हार जाए.
ग्रुप बी से सेमीफाइनल
ग्रुप बी में अब साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच दौड़ लगी हुई है. अभी की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के अपने तीन-तीन अंक है. और दूसरी तरफ देखें तो अफगानिस्तान के पास एक मैच जीतने के बाद दो अंक हो गए. शुक्रवार को लाहौर में अफगानिस्तान का आखिरी लीग मैच होगा। वही साउथ अफ्रीका की टीम शनिवार को अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड से खेलेगी। यह मैच कराची में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया टीम अपने मैच में अगर अफगानिस्तान को हरा देती है, तो फिर उसकी सेमीफाइनल में सीट पक्की हो जाएगीदूसरी तरफ देख तो अगर अफगानिस्तान की टीम इस मैच को जीत जाती है तो उसके चार अंक हो जाएंगे तथा ऑस्ट्रेलिया 3 अंक पर रह जायगी।
Rohit Sharma and Mithchell Santner
रोहित शर्मा एक शानदार खिलाड़ी है, तथा एक बेहतरीन कप्तान भी है और अपने प्रदर्शन से टीम का नेतृत्व करते हैं. वे बहुत शांत रहते हैं, जिससे टीम का माहौल अच्छा बना रहता है. मिथिल सेंटर का यह बयान भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए गर्व की बात है. क्योंकि रोहित शर्मा को उनकी आक्रामक बल्ले और कल कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. खास बात ही है कि मिशेल सेंट कर को आईपीएल 2025 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने दो करोड़ में खरीदा है. इस बार हार्दिक पांड्या इंडियन के कप्तान होंगे और रोहित शर्मा वह मिशेल एक ही टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी एक साथ देखना बढ़िया दृश्य रहेगा। भारत और न्यूजीलैंड का यह मुकाबला सिर्फ अंक तालिकामें शीर्ष स्थान के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़ोतरी हासिल करने के लिए भी खास होगा। अब दोनों ही कप्तान अपने-अपने टीम की ओर से अच्छा खेल कर जीतने की संभावना से उतरेगी भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला हमेशा दिलचस्प रहा है. साल 2000 के चैंपियन से ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था. तब से लेकर अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच कई मुकाबले हुए हैं. लेकिन इस बार टीम इंडिया के पास25 साल पुरानी हर का बदला लेने का एक बहुत अच्छा मौका हैभारत के पास 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है दोनों टीमों की आपस में कड़ी टक्कर रहेगी क्रिकेट फैंस को यह मैच जरूर देखना चाहिए तथा अपनी टीम को सपोर्ट करना चाहिए।