महाकुंभ रूट पर कोई जाम नहीं है आने और जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर
प्रयागराज के महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. और रोज लाखों की संख्या में लोग संगम में पवित्र स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में बुधवार को महादेव पूर्णिमा का अमृत स्नान होना है ऐसे में देश के कोने-कोने से लाखों की तादाद में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं एक तरफ जहां लोग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों और सामान्य ट्रेनों में सवार होकर प्रयागराज पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सड़क मार्ग से भी प्राइवेट वाहनों के जरिए श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं.
ट्रेनों में जबरदस्त भीड़
संगमनगरी आने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ दिखाई दे रही है. साथ ही प्रयागराज और आसपास के सीमावर्ती जिलों में जबरदस्त ट्रैफिक जाम के हालात बन गए हैं. बीते सोमवार कोप्रयागराज के सीमावर्ती जिले भदोही, मिर्जापुर, फतेहपुर और प्रतापगढ़ में जबरदस्त ट्रैफिक जाम था. जिसकी वजह से सरदार लोगों को प्रयागराज पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. लेकिन मंगलवार को इन जिलों से थोड़ी राहत खबरें आ रही है.
ट्रैफिक सुचार ढंग से चल रहा है
वाराणसी और भदोही के रास्ते प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर जाम की स्थिति नहीं है और ट्रैफिक सुचारू ढंग से चल रहा है. वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे 19 से महाकुंभ जाने वाले और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह राहत भरी खबर है. फिलहाल इस रूट पर जाम की कोई स्थिति नहीं है. वाहनों का आवागमन सूचर रूप से चल रहा है वही माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर भदोही में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है और हाईवे पर 24 घंटे ट्रैफिक पुलिस को मौजूद रहने का आदेश दिया गया है.
नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं के वाहनों का भारी दबाव
नेशनल हाईवे 19 पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का भारी दबाव दिख रहा है, रोजाना लगभग 50000 से अधिक वाहनों का इस रूट से आवागमन हो रहा है. बीते तीन दिनों में नेशनल हाईवे पर वाहनों का इतना अधिक दबाव रहा की जगह-जगह भयंकर जाम की स्थिति बन गई इस मार्ग के लाल नगर टोल प्लाजा पर रविवार को शाम 3:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक वाहनों का भारी दबाव रहा जिसके कारण कई घंटे के लिए टोल को फ्री किया गया, बड़ी मुश्किल से वाहन रेंगते हुए यहां से रवाना हुए. सोमवार की रात मिर्जापुर में वाहनों का भारी ट्रैफिक होने के कारण नेशनल हाईवे 19 से मिर्जापुर की तरफ जाने वाले भदोही के स्थिति मार्ग पर बेरी गेट लगाकर वाहनों को रोका गया और कुछ घंटे बाद ट्रैफिक पर काबू पाया गया.
एसपी अभिमन्यु ने बताया
इन्होंने बताया कि महाकुंभ रूट पर ट्रैफिक सही से चल रहा है. और कहीं जाम की स्थिति नहीं है सोमवार की रात 12:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक 20000 वाहनों का आवागमन दोनों तरफ से हुआ है. माघ पूर्णिमा स्नान के मध्य नजर रख हाईवे पर 24 घंटे ट्रैफिक पुलिस को मौजूद रहने का निर्देश दिए गए लगातार महाकुंभ रूट पर निगरानी रखी जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को कहीं कोई दिक्कत ना हो.
मिर्जापुर…
मिर्जापुर में प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर मंगलवार को गाड़ियों का ट्रैफिक सामान्य तरीके से चल रहा है. मिर्जापुर बॉर्डर पर मंडा के पास गाड़ियों की आवागमन में कोई दिक्कत नहीं है सामान्य तरीके से गाड़ियों का आवागमन हो रहा है पिछले तीन दिनों में सबसे कम ट्रैफिक सुबह-सुबह देखा जा रहा है. मिर्जापुर के विद्यांचल और उसे 3 किलोमीटर दूर नटवा तक गाड़ियां सामान्य तरीके से धीमे-धीमे आगे बढ़ रही है. वही नेटवर्क तिराहे पर ट्रैफिक संभाल रहे थाना अध्यक्ष का कहना है, कि पिछले दिनों से मंगलवार सुबह ट्रैफिक थोड़ा काम है. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा ट्रैफिक बढ़ाने की संभावना है प्रयागराज जाने वाले कोसांबी हाईवे पर अब ट्रैफिक बाहर हो चुका है महाकुंभ जाने वाले हाईवे पर अब ट्रैफिक की स्थिति सामान्य है.