महिला दिवस पर प्रधानमंत्री ने महिलाओं को किया संबोधित तथा कई यह ख़ास बातें
महिला दिवस पर प्रधानमंत्री ने महिलाओं को किया संबोधित तथा कई यह ख़ास बातें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला दिवस के मौके पर गुजरात के नवसारी पहुंचे इन्होंने यहां पर महिलाओं को संबोधित किया तथा यह बोले कि आज महिलाओं से प्रेरणा लेने और कुछ सीखने का दिन है, इस दिन में गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान इंसान हूं क्योंकि मेरी जिंदगी के अकाउंट में करोड़ों महिलाओं, माता, बहनों का आशीर्वाद है, जो लगातार बढ़ता जा रहा है ,तथा वह कहते हैं कि हमारे शास्त्रों में नारी को नारायणी कहा है ,नारी का सम्मान समाज और देश के विकास की पहली सीढ़ी होती है. नरेंद्र मोदी ने कहा 2014 के बाद से अब तक करीब तीन करोड़ महिलाएं घर की मालकिन बन चुकी है. आज पूरी दुनिया में जल जीवन मिशन की ही बड़ी चर्चा है. जल जीवन मिशन के जरिए आज देश के गांव-गाव में पानी पहुंच रहा है. हमारी सरकार महिलाओं के जीवन में सम्मान और सुविधा दोनों को सबसे अधिक प्राथमिकता देती है, हमने करोड़ों महिलाओं के लिए शौचालय बनवा कर उनका सम्मान बढ़ाया, हमने करोड़ों महिलाओं की बैंक खाता खुलवाकर उन्हें बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा उज्जवल सिलेंडर देकर धूए जैसी तकलीफ से बचाया, तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाकर हमारी सरकार ने लाखों मुस्लिम बहनों का जीवन तबाह होने से बचाया।
देश को शर्मसार करने वाली घटना: कर्नाटक में इजरायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ गैंगरेप
2014 के बाद महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओ की भूमिका
नरेंदर मोदी ने कहा राजनीती का मैदान हो जा खेल का मैदान, नगरपालिका ओ या पुलिस, देश हर सेक्टर में महिलाओ का परचम लहरा रहा है, 2014 के बाद से देश के महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओ की भागीदारी बहुत तेज रफ़्तार से बढ़ी है, 2014 के बाद ही केंद्र सरकार में सबसे ज्यादा महिला मंत्री बनी है, संसद भवन में भी महिलाओ की मोजूदगी में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने आगे कहा की कई राज्यों में सिविल जज के तोर पर नही भर्तियो में 50 फीसदी या उससे ज्यादा हमारी बेटिया चुनकर आई है, आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईको सिस्टम है, इनमे महिला निवेसको की भूमिका है, PM मोदी बोले गाँधी जी कहते थे की देश की आत्मा ग्रामीण भारत में बस्ती है.
विकसित भारत का संकल्प पुर जरुर होगा
प्रधानमंत्री ने कहा की नवसारी के इस कार्यक्रम में नारी शक्ति के सामध्य को देका जा सकता है, इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी महिलाओ ने संभाली है, इतने बड़े आयोजन की सुरक्षा में तेनात पुलिस कर्मी और अधिकारी सभी महिलाए है, कांस्टेबल, SP, DSP से लेकर वरिस्ट अधिकारी तक यहाँ सुरक्षा व्यवस्था महिलाए संभाल रही है यह नारी शक्ति का एक बढिया उदाहरण है, आप सभी से मिलकर ये विस्वास मजबूत हो जाता है की विकसित भारत का संकल्प पूरा होकर रहेगा। PM ने आगे कहा आज सभी के लिए महिलाओ से प्रेरणा लेने और उनसे सीखने का दिन है.
गुजरात दौरे के दोरान कांग्रेस नेताओ पर क्यों भड़के राहुल गाँधी
Элитные коллекции мебели для истинных ценителей.
Мебель премиум https://www.byfurniture.by .