Site icon news spirtual

राजस्थान CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी, दौसा के जेल से किया गया फोन

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। प्रदेश के सीएम  भजनलाल शर्मा को ये धमकी दौसा जिले से मिली है। मुख्यमंत्री को प्रदेश के दौसा जेल से दार्जिलिंग निवासी कैदी ने ये धमकी दी है। सीएम को धमकी भरा कॉल आने के बाद पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। इसके बाद पुलिस की ओर से तुरंत ही इस पर काईवाई की गई। कॉल के बारे में जानकारी मिलने के बाद दौसा जेल में छापेमारी की गई। इसके बाद जेल से कई मोबाइल पुलिस का मिले हैं।

शनिवार देर रात करीब 2 बजे जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आया कॉल.राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शनिवार देर रात करीब दो बजे फोन कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई। कॉल जयपुर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में की गई थी। पुलिस की छानबीन में पता चला कि कॉल दौसा के सालावास स्थित विशिष्ट जेल से की गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि रात में ही जेल में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस को धमकी देने वाले के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है। आरोपित दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) निवासी नीमो दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है। उसने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी क्यों दी? इसका पता लगाया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है।

आरोपी दार्जलिंग का रहनेवाला:

जयपुर एसीपी कैलाश बिश्नोई ने बताया कि दौसा सेंट्रल जेल से एक अन्य पोक्सो अपराधी ने सुबह करीब 3 बजे जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी दी थी।  घटना के बाद जयपुर पुलिस ने तुरंत दौसा जेल प्रशासन को सूचना दी। फोन करने वाले की पहचान पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग निवासी निमो के रूप में हुई है।वह POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) मामले का दोषी था और उसे तीन महीने पहले ही जयपुर जेल से दौसा जेल में ट्रांसफर किया गया था। पुलिस उससे और कुछ अन्य कैदियों से उसके मकसद और पिछली धमकी भरे कॉल से किसी भी तरह के संबंध के बारे में पूछताछ कर रही है। दौसा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रंजीता शर्मा ने कहा कि रविवार सुबह जेल में तत्काल तलाशी अभियान भी चलाया गया, जिसमें पुलिस ने कैदियों से 10 मोबाइल फोन बरामद किए।

Exit mobile version