लॉन्च से पहले लीक हुई samsung galaxy s25 सीरीज की कीमत
Samsung इस महीने अपनी galaxy s25 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है. 22 जनवरी को होने वाली लॉन्चिंग से पहले इस सीरीज की अनुमानित की कीमत लीक हो गई. इसे देखकर कहा जा सकता है, कि ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है, पहले से ही ऐसे प्रयास यह की नई सीरीज के डिवाइस मौजूदा सीरीज से महंगे होंगे. इसकी पुष्टि कर रहा है आईए जानते हैं कि galaxy s25 सीरीज की कीमत क्या रह सकती है और इस सीरीज में क्या फीचर्स मिलने वाले हैं.अपकमिंग सीरीज में कंपनी samsung galaxy s25, samsung galaxy s25 प्लस और samsung galaxy ultra स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. गैलेक्सी s25 और s25 प्लस में 6.2 इंच का फुल HD + डायनेमिक अमोलेड 2X डिस्प्ले मिल सकता है. दोनों ही स्मार्टफोन में मोबाइल काम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट दिया जा सकता है. दोनों फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड वन ui7 पर वर्क करेंगे।
फीचर्स की बात करे तो, इस प्रकार है
इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा वाइड और 10MP टेलीफ़ोटो लेंस दिया जा सकता है. सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी अल्ट्रा में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, इसे भी मावलक स्नेप ड्रैगन इलीट चिपसेट से लांच किया जाएगा. कैमरा की बात करे तो गैलेक्सी अल्ट्रा में 200MP प्राइमरी सेंसर, 50MP पेरिस्कोप लेंस और 50MP अल्ट्रा लेंस दिया जायगा, सेल्फी और वीडियो लिए इसके फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलेगा। गैलेक्सी S25 सीरीज में 12GB RAM स्टैंडर्ड होगी इसी सीरीज के किसी मॉडल में मौजूदा S24 सीरीज की तहर 8GB RAM नहीं मिलेगी, S25 अल्ट्रा में 16GB RAM मिलने की उम्मीद है अल्ट्रा मॉडल में 1TB स्टोरेज मिल सकती है.
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार गैलेक्सी S25 के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 81000 रुपये है, इस तहर सैमसंग गैलेक्सी S25+ की शुरुवाती कीमत 95000 रुपये होने की उम्मीद है, फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी अल्ट्रा वेरिएंट के लिए कस्टमर्स को लगभग 1.18 लाख रुपये चुकने पड़ सकते है. यह सब अनुमान लक्स के आधार है.
Galaxy Unpacked Event…….
दुनियाभर करोड़ो मोबाइल उसेर्स को जनुअरी 2025 का बेसब्रीको से इंतज़ार है, सैमसंग इस दिन एक बड़ा धमाका करने वाला है, सैमसंग की तरफ से ऐलान किया जा चूका है, की वह 22 january को अपना फ्लैगशिप सीरीज samsung galaxy unpacked event में लांच करेगा, सीरीज में कंपनी भारत समेत ग्लोबल मार्किट में तीन धमाकेदार स्मार्टफोन को पेस करने वाली है. सैमसंग लवर्स को बेसब्री के साथ इस नई फ्लैगशिप सीरीज का इंतज़ार है. samsung galaxy S25 series में samsung galaxy S25, galaxy S25+ और galaxy S25 ultra 5G फ़ोन लांच किया जायगा. सैमसंग इस इवेंट को SAN JONS में आयोजित करेगी, यह इवेंट भारतीय समयानुसार 22 january को रात 11.30 पर शुरू होगा.
लीक्स कुछ इस प्रकार है
रिपोर्ट्स के मुताबिक samsung galaxy S25 को 964 यूरो करीब 85000 रुपये के शुरुवाती कीमत पर samsung गलसि S25 के 256GB वेरिएंट को 1026 यूरो करीब 91000 रुपये में लांच किया जा सकता है, वही इसके टॉप वेरिएंट यानि 512GB स्टोरेज वाले मॉडल को 1,151 यूरो यानि करीब 101000 रुपये लांच किया जा सकता है. galaxy S25 5G को ice blue, mint navy और silver shades के साथ लांच किया जा सकता है, वही अल्ट्रा मॉडल को कंपनी टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम सिल्वर ब्लू कलर ऑप्शन में लांच कर सकती है.