राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने बजट को लेकर लगाया आरोप, कहा यह बजट ‘कुर्सी बचाओ’ बजट है. विपक्ष नेता ने इस बजट को ‘कुर्सी बचाओ’ वाला बजट करार दिया, इस आरोप पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भङक गई, राज्यों का नाम न लेने पर कांग्रेस ने सवाल किया कि बजट भाषण में सभी राज्यों का नाम क्यों नहीं लिया. इस बजट में राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा, तमिलनाडु और उड़ीसा का कुछ भी नहीं मिला. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कांग्रेस को चुनौती देते हुए सवाल किया क्या आपने अपने सभी बजट भाषणों में सभी राज्यों का नाम लिया था.
विपक्ष द्वारा मोदी सरकार 3.0 बजट के पहले आम बजट को ‘कुर्सी बचाओ’ बजट के आरोपो को खारिज करते हुए. इसे कांग्रेस की नौटंकी करार दिया। विपक्ष का आरोप है कि इस बजट में केवल दो राज्यों आंध्र प्रदेश और बिहार को ही फंड दिया है, इस आरोप को ‘अपमानजनक’ करार देते हुए, निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस लोगों के मन में ‘जानबूझकर’ धरणा गाढने की कोशिश कर रही है कि दूसरे राज्य को कुछ नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा विकसित भारत को ध्यान में रखते हुए यह हम वोट ऑन अकाउंट के समय ही जिक्र कर चुके थे। प्रधानमंत्री जी ने चुनाव से पहले ही हमारे बजट के द्वारा बोल दिया था कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए पहले 5 साल में हम क्या करने वाले हैं।
भाषण में जिक्र क्यों नहीं महाराष्ट्र को दिए गए 6000 करोड रुपए पर:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘बजट भाषण’ में मैंने कुछ राज्यों का नाम नहीं लिया, इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें कुछ नहीं मिलेगा भाषण में इसका जिक्र नहीं था कि महाराष्ट्र को हमने 6000 करोङ रुपए दिए हैं, इसके साथ उन्होंने कहा बंगाल ने कैद की योजनाओं का लागू नहीं किया जबकि पिछले 10 साल में बंगाल को कई योजनाएं दी गई है. बंगाल की संसद निर्मला सीतारमण के इस आरोप पर भड़क गई और फिर सदन में हंगामा शुरू हो गया.
स्थाई समाधान करेंगे बिहार की बाढ़ का: वित्त मंत्री
बिहार राज्य बाढ़ से प्रभावित होने के कारण 58 हजार करोड़ की बिहार को मदद दी गई है.क्या आगे भी जारी रहेगी? इस तर्क के जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा बिहार और असम में बाढ़ दूसरी जगह पर बहने वाली नदियों के कारण आती है, कई सालों से नेपाल से बांध बनाने को लेकर चर्चा चल रही है, और कहा इस बांध की समस्या को लेकर स्थाई समाधान करने के लिए हम काम कर रहे हैं, इसके लिए बजट दिया गया है।