Site icon news spirtual

वित मंत्री op चौधरी ने पहला रिटन बजट विधानसभा में किया पेश, पुरे 100 पेज का

वित मंत्री op चौधरी ने पहला रिटन बजट विधानसभा में किया पेश, पुरे 100 पेज का

वित मंत्री op चौधरी ने पहला रिटन बजट विधानसभा में किया पेश, पुरे 100 पेज का

वित मंत्री op चौधरी ने पहला रिटन बजट विधानसभा में किया पेश, पुरे 100 पेज का, वित मंत्री कुर्सी संभाल रहे बीजेपी नेता op चौधरी ने रचा इतिहास, इन्होने छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहेली बार अपने हाथ खुद की हैंडराइटिंग में लिखा बजट विधानसभा में पेश किया, यह बजट op चौधरी ने 3 मार्च को पेश किया है. जो की पूर्णत: 100 पेज का पेज का है. अब तक छत्तीसगढ़ का बजट कंप्यूटर से टाइप करके ही विधानसभा में पेश किया जाता था. लेकिन इस बार 100 पेज का यह दस्तावेज वित्त मंत्री ने खुद ही अपने हाथ से लिख दिया, op चौधरी ने अपने इस कदम परम्परा और मौलिकता की तरफ एक कदम बढ़ाया है, उन्होंने डिजिटल युग में अपने इस काम प्रतीकात्मक महत्व पर जोर डाला है. op चौधरी 22 साल की उम्र में अधिकारी बन गए थे, तथा इनके पिता दीनानाथ चौधरी एक शिक्षक थे, जब ओपी महज दूसरी कक्षा मैं थे, तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. उन्होंने अपनी स्कूली शीक्षा पैतक गांव में पूरी की, इसके बाद ग्रेजुशन की पढ़ाई कम्पलीट की, और सिविल सेवा की तैयारी में लग गए.

op चौधरी ने GATI थीम पर पेश किया बजट

op चौधरी ने बताया की महतारी वंदन योजना के लिए 5 हज़ार 500 करोड़, PM आवास के लिए 8 हज़ार 500 करोड़ और PM श्री स्कूल के लिए 227 करोड़ तथा स्वाथ्यय योजनाओ के के लिए 1500 करोड़ का प्रवधान रायपुर से दुर्ग के लिए मेट्रो रेल सर्वे के लिए किया गया.
op चौधरी यह कहते है कि रायपुर में IIM, AIIMS, NIT, IIT रायपुर में एक भी राष्ट्रीय स्तर का संसथान नहीं था, आज रायपुर में IIM भी है. एम्स भी है, NIT भी है, प्लास्टिक इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट भी है, और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भी है. op चौधरी कहते हैं, कि मोबाइल कनेक्टिविटी तकनीकी क्रांति की प्रेरक शक्ति है. लेकिन राज्य में ऐसे खुदरा क्षेत्र हैं, जो अभी भी डरसंचार क्रांति से बचे हुए हैं. इस कमी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस बजट में एक नई योजना का प्रावधान किया गया है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना होगा. बजट पेश करने के लिए आप चौधरी ने राम मंदिर में पूजा अर्चना की भगवान राम को दंडवत होकर प्रणाम किया वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल मुखमली बैग लेकर विधानसभा पहुंचे हैं.

Read More News

वित मंत्री op चौधरी ने पहला रिटन बजट विधानसभा में किया पेश, पुरे 100 पेज का

विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे op चौधरी

इस मामले पर op चौधरी कहते हैं, कि इस साल का बजट पिछले बजट की निरंतरता में एक और बड़ा कदम हो सकता है. op चौधरी ने कहा था कि 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण पूरा करना है. इस डायरेक्शन में यह बजट नीतिगत सुधारो, आर्थिक शक्ति करण और राज्य के विकास का मार्ग प्रस्तुत करेगा. छत्तीसगढ़ में बीते कुछ वर्षों में आर्थिक, औद्योगिक, बनियादी ढंग से सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में प्रगति की है. इस विकास यात्रा को और अधिक गति देने के लिए इस वर्ष का बजट पिछले वर्ष की तुलना मैं अधिक व्यापक और प्रभावी होगा उन्होंने आगे कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है जिससे विकास के नए अवसर उत्सर्जित हो रहे हैं. राज्य सरकार की नीतियों का लाभ विशेष रूप से किसानों महिलाओं श्रमिकों आवर रूहीन परिवारों और गरीब वर्ग को मिला है. जिससे जनता का सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ रहा है. वह कहते हैं, की जनता का यह आशीर्वाद ही सरकार की प्रेरणा है और यह बजट प्रदेश के विकास आर्थिक सुधारो और जनहित कार्य योजनाओं के हिट हिट कौन से ऐतिहासिक साबित होगा. op चौधरी विशेष रूप से यह कहते हैं कि 2028 तक प्रदेश की जीडीपी को 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य है 5 वर्षों में जीडीपी की रफ्तार दोगुनी करेंगे.

Exit mobile version