शिखर धवन ने अपने संन्यास का ऐलान किया है फैंस को दिया झटका.
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार 24 अगस्त को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है क्रिकेट के मैदान पर गब्बर के नाम से फेमस इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट कर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की.
शिखर धवन ने भारत के लिए अपना आयरी मैच वनडे फॉर्मेट में दिसंबर 2022 में खेला था इसके बाद वह लगातार टीम से बाहर चल रहे थे हालांकि धवन आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि उन्होंने वीडियो में आईपीएल से संन्यास की कोई बात नहीं की है शिखर धवन ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए एक पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसके साथ उन्होंने लिखा में अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद जय हिंद!
शिखर धवन वीडियो में कह रहे हैं कि नमस्कार सभी को आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें ही नजर आती है और आगे देखने पर एक पूरी दुनिया मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी टीम इंडिया के लिए खेल और वह हुआ भी इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं सबसे पहले मेरा परिवार मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी मदन शर्मा जी जिनके अंदर मैं क्रिकेट सीखा.
ऐसा रहा शिखर धवन का क्रिकेट करियर
बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था जब उन्हें अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला इसके बाद शिखर धवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्हें टीम इंडिया की तरफ से 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 T20 माचो में खेलने का मौका मिला.
शिखर धवन ने टेस्ट क्रिकेट में जहां 40 पॉइंट 61 के औसत 2375 रन बनाए तो वहीं साथ सत्य की है और पांच अर्थ किए प्रिया भी खेली इसके अलावा वनडे में शिखर धवन ने 44 पॉइंट 11 के औसत से 6793 रन बनाए जिसमें 17 शतकीय और 39 अर्थशास्त किए भर दिया शामिल है धवन ने T20 इंटरनेशनल में 27 पॉइंट 92 के औसत से 11 अर्थशास्त किए परियों के दम पर 1759 रन बनाए.
14 साल का सफर खत्म
भारत के लिए खेलते हुए धवन का कैरियर बेहद शानदार राहत इन्होंने टीम इंडिया के लिए एक से एक बढ़कर पारियां खेली 2013 के चैंपियनशिप ट्रॉफी की जीत में उनका बेहद अहम योगदान था वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे शिखर धवन ने भारत के लिए कुल 269 मैच खेले जिसमें उन्होंने 10867 रन बनाए.
14 साल बाद अब उन्होंने क्रिकेट के सफर को विराम दे दिया है धवन ने संन्यास लेते हुए कहा कि वह सुकून में है रिटायरमेंट लेते हुए उन्होंने किसी बात की दुख नहीं है क्योंकि उन्होंने देश के लिए बहुत खेल है.
चैंपियनशिप ट्रॉफी में कटा गर्दा
शिखर धवन ने आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी में जमकर गर्दा काटा उन्होंने 2013 और 2017 चैंपियनशिप ट्रॉफी में गोल्डन बैट जीत धवन चैंपियनशिप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं उन्होंने सिर्फ 10 माचो में 701 रन बनाए जिसमें तीन शतक है और तीन अर्धशतक शामिल हैं वह ओवरऑल लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं टॉप पर क्रिस गेल (791) है.
वही लिस्ट में विराट कोहली 11वें स्थान पर हैं और सचिन तेंदुलकर विश्व स्थान पर है कोहली में 13 माचो में 529 रन जुटाए जबकि सचिन ने 16 मुकाबले में 441 रन जोड़े.
सवी वनडे में जड़ी सेंचुरी
शिखर धवन सव वनडे मैच में सेंचुरी जोड़ने वाले इकलौते भारतीय हैं उन्होंने फरवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामे को अंजाम दिया शिखर धवन ने तब जोहानिसबर्ग में 105 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की बदौलत 109 रन की पारी खेली.
नर्वस नाइट्स में नंबर दो
वनडे में सबसे ज्यादा बार 90 प्लस रन की पारियां खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी की सूची में शिखर धवन दूसरे स्थान पर हैं उन्होंने सात बार ऐसा किया वह छह बार नर्वस नाइट्स का शिकार हुए और एक मर्तबा नकाब रहे वहीं सचिन न सिर्फ भारत की ओर से बल्कि दुनिया में सर्वाधिक बार नर्वस नाइट्स का शिकार हुए उन्होंने 463 वनडे मैच में 18 बार ऐसा किया वह 17 मर्तबा आउट हुए और एक नाबार्ड लौटे.
Comment on “शिखर धवन ने अपने संन्यास का ऐलान किया है फैंस को दिया झटका.”