18 वर्षीय सुष्मिता ने बताया कि उनके पैरेंट्स ने उन्हें सेक्स शब्द का उपयोग करने से मना किया. इस दौरान वह 18 वर्ष की थी. साथ ही में उन्होंने बताया किउसके ऊपर उनके पैरेंट्स की रोक का कोई भी असर नहीं पड़ा।सुष्मिता ने जानबूझकर सौभा डे के इंटरव्यू में सेक्स शब्द का उपयोग किया था.
बॉलीवुड डीवा सुष्मिता को उनके माता-पिता ने एक बार उन्हें सोच समझकर बोलने की सलाह भी दी थी. सुष्मिता के पैरंट्स ने उन्हें इतनी ज्यादा मूर्खता से अपनी राय रखने को मना किया था.सुष्मिता अपने दिल की बात संजीदगी से सबको बताना पसंद करती थी. वह किसी भेदभाव को नहीं मानती थी, जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मिस यूनिवर्स में की तब उनके लिए यह मुसीबत का सबब बन गया था.
सुष्मिता पर लगी रोग
रिया चक्रवर्ती को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि उस समय आज की तरह खुले विचारों वाला समाज नहीं था. उस समय सब कुछ ‘हौ’ था.इस हद तक की अपने माता-पिता को मुझे बैठाकर समझाना पड़ा, बहुत कुछ तुम्हारे कंधों पर टिका है और क्या तुम अपनी मूर्खता भरी बातों पर रोक लगा सकती हो, 18 वर्ष की कम उम्र में sex शब्द का इस्तेमाल क्यों? तुम्हारे बारे में शोभा डे बहुत गलत लिख रही है.
एक्ट्रेस ने किया दरकिनार
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनके माता-पिता की रोक था उन पर कोई असर नहीं पड़ा। शौभा डे के इंटरव्यू में एक बार उन्होंने जानबूझकर ‘सेक्स’ शब्द का उपयोग किया था।सुष्मिता बोली- वो नाम स्पेशली बंगाली में आया था. बहुत बड़ा बुद्धिजीवी माना जाता है बंगालियों को इसलिए इंटलेक्चुअल आर्टिकल्स परेशान करने वाले थे। गपशप वाले नहीं. मैंने सोचा कि ठीक है, समझ गई. फिर मैंने शोभा डे के साथ एक इंटरव्यू किया और जानबूझकर ‘सेक्स’ शब्द का इस्तेमाल किया. मैंने ये शब्द इसलिए उठाया क्योंकि मैं जो कुछ भी बनना चाहती थी वो ‘मिस यूनिवर्स’ या ‘सबसे खूबसूरत इंसान’ नहीं था. मैं एक आजाद पढ़ी लिखी इंसान बनना चाहती थी, कोई ऐसा व्यक्ति जो सही मायने में स्वतंत्र हो. इसलिए उस कोशिश में मैं भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थी.
बता दें, सुष्मिता ने 1994 में पहली भारतीय मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार अपनी होम प्रोडक्शन वेब सीरीज आर्य- अंतिम वार में दिखी थीं.