Site icon news spirtual

4 लख कैंडीडेट्स की बदली रैंक, NEET UG का फाइनल रिजल्ट घोषित

आज 26 जुलाई को NTA ने रिवाइज्ड NEET UG  का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है. इस रिजल्ट के जारी होने से 4 लख स्टूडेंट्स की रैंक बदल जाएगी।केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 जुलाई को घोषणा की थी कि NEET UG के परिणाम दो दिन में जारी किए जाएंगे।इस रिजल्ट के जारी होते ही लाखों स्टूडेंट की रैंक बदल जाएगी और पूरी लिस्ट में बदलाव देखा जाएगा।

NEET UG में 100 फीसदी अंक पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 61 से घटकर 17 हो गई है. जो स्टूडेंट पहले टॉपर लिस्ट में शामिल थे, वह अब बाहर हो जाएंगे, लेकिन उन पर ज्यादा असर नहीं होगा, क्योंकि वह रेंक के बदलाव से अभी भी 33 हजार से 50 हजार रैंक वाले ग्रुप में शामिल हो जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम में फिजिक्स के दो सही ऑप्शन वाले क्वेश्चन नबंर 19 की जांच का आदेश दिया है.

NEET UG रिवाइज्ड स्कोरकार्ड 2024 ऐसे देखें:

अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक NTA वेबसाइट पर जाएं, उसके बाद NEET UG रिवाइज्ड स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना लाॅगिन क्रैडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें, स्क्रीन परशोधित स्कोरकार्ड देखे और भविष्य के लिए एक प्रति डाउनलोड करके।

CJI डिवाई चंद्रचूड़ ने कहा परीक्षा के दौरान गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन विवाद सवाल को लेकर जो डाउट था. वह अब क्लियर हो चुका है, NTA ने 1563 स्टूडेंट के लिए दोबारा परीक्षा कंडक्ट कर लिया है. अब भी किसी को कोई शिकायत है, तो वह संविधान के तहत हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं।

यह है देश के कुछ टॉप मेडिकल्स कॉलेजो के नाम:

अगर आप इस साल Mआदि कोशिश में एडमिशन लेकर डिग्री लेना चाहते हैं तो आईए जानते हैंनर्फ स्कोर और देश के टॉप मेडिकल कॉलेज-

  1. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पुडुचेरी)=72.10
  2. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (दिल्ली)=94.32
  3. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (वाराणसी)=68.75
  4. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (वेल्लोर)=75.29
  5. संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (लखनऊ)=69.62
  6. पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (चंडीगढ़)=81.10
  7. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (बेंगलुरू)=72.46

 

काउंसलिंग संयमित होने की खबरें और काउंसलिंग के बाद MBBS, MDS में एडमिशन:

NTA ने 4 जून को NEET UG का रिजल्ट जारी किया था, इसके बाद ग्रेस मार्क्स वाले कैंडिडेट्स का 23 जून को रीएग्जाम करवाया गया NTA ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान कहां की NEET काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होनी है,हेल्थ मिनिस्टर ने NEET UG काउंसलिंग को स्थगित करने की खबर को फेक इनफॉरमेशन करार दिया। सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा परीक्षा कराने और रिजल्ट रद्द करने की मांग वाली सभी याचिकाए खारिज की. कोर्ट ने कहा यह सच है कि पेपर लीक हुए, इस पर कोई विवाद नहीं है इसके कोई ठोस सबूत नहीं मिले है।

 

Exit mobile version