इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश! कमेटी की निगरानी में होगी संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई
इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश! कमेटी की निगरानी में होगी संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल मस्जिद को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. संभल मस्जिद को पेंटिंग करने का फैसला लिया गया. मुस्लिम पक्ष की ओर से शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने में याचिका दायर की गई थी. गुरुवार को हाईकोर्ट ने शाही जामा मस्जिद की पेंटिंग को सशक्त इजाजत दे दी है. पढ़िए न्यूज़ स्पिरिचुअल की पूरी रिपोर्ट
संभल जामा मस्जिद
उत्तर प्रदेश के संभल जनपद की शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने निर्देश दिया है, कि यह कार्य 3 सदस्य कमेटी की निगरानी में किया जाएगा। यह कमेटी सुनिश्चित करेगी की रंगाई पुताई से जमा मस्जिद को कोई नुकसान न हो. हाईकोर्ट ने आदेश के अनुसार इस तीन सदस्य कमेटी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) का एक विशेषज्ञ, एक वैज्ञानिक और जिला प्रशासन का एक अधिकारी, यह तीन इस कमेटी में शामिल होंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट की ASI सदस्य समिति कल तक अपनी रिपोर्ट सौटेगी और रंगाई-पुताई के तौर तरीके से अवगत कराएगी।
भड़का जमा मस्जिद का विवाद
उत्तर प्रदेश की संभल शाही जामा मस्जिद के रिनोवेशन को लेकर कुछ दिनों से विवाद भड़का हुआ है. मुस्लिम पक्ष ने जमा मस्जिद की रंगाई पुताई के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से मुस्लिम कमेटी की मांग को अस्वीकार कर दिया गया. जिला प्रशासन का कहना था, कि यह मस्जिद भारतीय पुरातत्व व सर्वेक्षण के संरक्षण में है. इसलिए किसी भी तरह के बदलाव का निर्णय ASI ही ले सकता है. जिला प्रशासन के इस फैसले के बाद मुस्लिम इलाहाबाद हाईकोर्ट का रोक लिया। दूसरी तरफ हिंदू संगठनों ने भी इस मांग का जमकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था. हिंदू संगठनों का कहना है, की मस्जिद की रंगाई पुताई के नाम पर माहौल बिगड़ने की साजिश की जा रही है. संगठन का कहना है कि अगर किसी प्रकार का विवाद होता है, तो क्या असी इसकी जिम्मेदारी लेगा। संभल के शाही जमा मस्जिद को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. नवंबर 2024 में कोर्ट कमिश्नर द्वारा करवाए गए सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में अभी तक कुल 50 लोगों को गिरफ्तार किया है.
विवाद की आड़ में बड़ी साजिश
संभाल के शाही जमा मस्जिद की इस हिंसा के बाद पुलिस जांच के दौरान संभल की नालियों से पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस बरामद किए गए. पुलिस का कहना है, कि दुबई में बैठे एक अपराधी ने यह कारतूस दंगाइयों को सप्लाई किया है. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी से पूछताछ में यह भी सामने आया, कि दंगाइयों का इरादा हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या करने का था.
किस प्रकार मस्जिद का काम
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले में यह आदेश दिए गए हैं. की साइज जमा मस्जिद की पुताई का काम तीन सदस्य कमेटी की निगरानी में किया जाएगा। हाईकोर्ट ने इस कमेटी को आदेश दिया है, कि कल सुबह 10:00 बजे तक इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट के सामने प्रस्तुत की जाए. रिपोर्ट में बताया जाएगा की जामा मस्जिद की रंगाई पुताई का काम किस तकनीक से किया जाएगा। मस्जिद की संरचना को बचाने के लिए कौन-कौन से उपाय अपनाए जाएंगे। हाईकोर्ट के सिंगल जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने यह फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया, की मस्जिद के मूल ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचना। चाहिए कोर्ट ने निर्देश दिया है. कि इस कार्य को विशेषज्ञों की देखरेख में ही पूरा किया जाएगा। कोर्ट के इस फैसले से प्रशासन और संबंधित विभाग सक्रिय हो गए हैं. संभल जामा मस्जिद की ऐतिहासिकता को देखते हुए हाई कोर्ट ने बेहद सावधानीपूर्वक निर्णय लिया है, ताकि धर्म और सांस्कृतिक धरोहर सुरक्षित रहे.
Comment on “इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश! कमेटी की निगरानी में होगी संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई”