पिछले महीने की तरह अगस्त में कुछ ऐसे नियम में बदलाव होंगे। जिसका सीधा असर हर घर हर जब पर पड़ेगा हमारी जानकारी के अनुसार नए नियमों में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड, एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम और यूटिलिटी ट्रांजैक्शन जैसे नियमों में बदलाव किए जाएंगे. इन नियमों को बदलने से सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की 1 अगस्त 2024 से कौन से फाइनेंशियल नियम बदलने वाले हैं, इसके अलावा अगस्त में कई वित्तीय नियम बदल जाएंगे।
जुलाई का महीना खत्म होने में महज 2 दिन बाकी है। 1 अगस्त 2024 की शुरुआत हो रही है, अगस्त महीने के शुरू होने के साथ ही कुछ नियमों को बदल जा रहा है इन नियमों के बदलने से सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा, इन नियमों के बदलने से एलपीजी गैस सिलेंडर प्राइस से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किए जाएंगे। ऐसे बड़े बदलाव के बारे में जानते हैं, जिनसे आम आदमी की जेब ढीली हो सकती है।
LPG सिलेंडर प्राइस:
पहले बदलाव तो एलजी के दामों में किया जाएगा, LPG के प्राइस को हर महीने के पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा तय किया जाता है और 1 अगस्त को सुबह 6:00 बजे से नए दाम जारी किए जाएंगे. जुलाई महीने में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की थी, इस नियमों के बदलाव से आम जनता की उम्मीद है कि अगस्त में सिलेंडर के दामों में कटौती होगी.
दूसरा बदलाव- HDFC बैंक की क्रेडिट कार्ड में होगा बदलाव:
1 अगस्त 2024 को प्राइवेट सेक्टर में सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड को उसे करने वाले यूजर्स के लिए बदलाव किए जा रहे हैं. आपके पास अगर क्रेडिट कार्ड है तो 1 तारीख से क्रेडिट कार्ड के नियम बदल रहे हैं. इस बदले गए नियम में जो यूजर्स थर्ड पार्टी पेमेंट एप के जरिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें एक परसेंट का चार्ज देना होगा.
तीसरा बदलाव- Google maps के चार्ज पर किया जा रहा है:
आम आदमी जो गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं. उनके लिए यह अच्छी खबर हो सकती है 1 अगस्त 2024 से भारत में गूगल मैप अपने नियमों को बड़ा बदलाव करने जा रहा है. दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन ने अपनी गूगल मैप सर्विसेज पर भारत पर लगने वाले चार्ज को 70% तक काम करने का ऐलान किया है. इसके अलावा अब गूगल मैप्स चार्ज को भुगतान रुपए में होगा डॉलर में नहीं इस नियम से आम यूजर्स पर नहीं होगा, कोई असर और इसके कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं लिए जाएंगे.
चौथा बदलाव- बैंक हॉलिडे:
अगर अगस्त महीने में बैंक के काम से घर से निकले तो पहले RBI (रिजर्व बैंक आफ इंडिया) द्वारा जारी की गई होलीडे लिस्ट पर नजर डालकर निकले, अगस्त महीने में पूरे 13 दिनों तक बैंकों में कोई काम नहीं होगा. रक्षाबंधनK स्वतंत्रता दिवस जैसे विभिन्न अवसरों पर अवकाश रहेगा, इसमें दूसरे वह चौथे शनिवार और रविवार को आने वाला अवकाश भी शामिल है.