Elon Musk ने करोड़ों X यूजर्स को दिया तोहफा
Elon Musk ने करोड़ों एक यूजर्स को दिया तोहफा, अपने सोशल मीडिया X में व्हाट्सएप वाला खास फीचर जोड़ा है इस फीचर्स के जरिए यूजर्स अपने गलत से भेजे हुए मैसेज को ठीक कर पाएंगे यह फीचर फिलहाल ios पर ही है.
एलोन मस्क ने एक फीचर का लाभ दिया करोड़ों लोगों को
Elon Musk ने करोड़ों X यूजर्स को दिया तोहफा, इस फीचर का यूजर्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे अब एक यूजर्स अपने भेजे हुए डायरेक्ट मैसेज यानी डीएम को भी एडिट कर पाएंगे. कंपनी ने आधिकारिक हैंडल से इस फीचर की घोषणा की है, X का यह फीचर भी इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के मैसेज एडिटिंग फीचर की तरह वैसे ही काम करेगा.जिसमें किसी भी भेजे गए मैसेज को कुछ समय के बाद एडिट किया जा सकता है 2022 में ट्विटर एक को खरीदने के बाद से ही एलोन मस्क ने इसमें कई बड़े बदलाव किए हैं मास्क ने अपने इस सोशल मीडिया ऐप को मिटा के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए बदलाव किए यूजर्स अब इस प्लेटफार्म पर लंबे और शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं साथ ही यूजर्स अपने किसी पोस्ट को भी एडिट कर सकते हैं यही नहीं पोस्ट में कैरक्टर लिमिट को भी अब बढ़ा दिया गया है. X ने अपने पोस्ट में इस फीचर का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए दिखाया कि इसे कैसे उसे किया जा सकता है X के एडिट दम वाला फीचर फिलहाल आईओएस यूजर्स के लिए सेल आउट किया गया है. जिन यूजर्स के पास iphone है वही अभी भेजे हुए मैसेज एडिट कर पाएंगे, इस पिक्चर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को अपने iphone में X का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ही वह इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
बहुत जल्द यूजर्स को मिल सकता है ट्रायल फीचर
Elon Musk ने करोड़ों X यूजर्स को दिया तोहफा, X के बारे में चर्चा करते हुए कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द नया फीचर मिलने वाला है इसमें यूजर्स वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं अभी यह फीचर लाने पर विचार किया जा रहा है और टीम की तरफ से अंदर ही अंदर तैयारी भी की जा रही है बहुत जल्द यूजर को इसका ट्रायल फीचर मिल सकता है दरअसल अभी तक वीडियो कॉलिंग फीचर पर गूगल, व्हाट्सएप और जम का दबदबा है और इन्हीं को टक्कर देने के लिए फैसला लिया गया है.
वीडियो कॉलिंग फीचर पर भी कंपनी फैसला लेने वाली है वीडियो के अलावा आप नॉर्मल कॉलिंग भी कर सकते हैं हालांकि इस फीचर को लेकर अभी तक सिर्फ चर्चाएं हो रही है अभी तक साफ नहीं किया गया है कि आखिर यह फीचर कब तक सेल किया जाएगा इसके ट्रायल पर भी बहुत ही जल्द काम शुरू किया जाएगा. एलोन मस्क की तरफ से कुछ समय पहले एक पर इसको लेकर जानकारी शेयर की गई थी लेकिन अभी इसको लेकर एक अधिकारी ने बात भी दिया है.
उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रिया
Elon Musk ने करोड़ों X यूजर्स को दिया तोहफा, X पर कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग की नई सुविधाओं को लेकर उपयोगकर्ता के बीच उपयुक्त बनी हुई है विशेष रूप से इस नई सुविधा के आने के बाद X पर मौजूद उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया अनुभव हो सकता है इसके अलावा X की नई सुविधाओं की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और उपयोगकर्ता इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
More Related News
निष्कर्ष:-
Elon Musk ने करोड़ों X यूजर्स को दिया तोहफा, एलोन मस्क की इस नई योजना से X को वीडियो कॉलिंग और कॉलिंग के क्षेत्र में एक नई दिशा मिलने की संभावना है. इस नई सुविधा के साथ X उपयोगकर्ताओं को एक नया और प्रभावी संचार अनुभव प्रदान कर सकता है. जो वर्तमान में उपलब्ध अन्य प्लेटफार्म को चुनौती देगा इस बदलाव के साथ एक का स्थान सोशल मीडिया और संचार के क्षेत्र में और भी मजबूत हो सकता है, वास्तव में यह बहुत फायदेमंद रहने वाला है, इसे जरूर प्रयोग करके देखें.
Comments on “Elon Musk ने करोड़ों X यूजर्स को दिया तोहफा”