India v/s Bangladesh 3rd T-20 records टीम इंडिया ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
भारत और बांग्लादेश के बीच 12 अक्टूबर को खेले गए हैदराबाद T-20 में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. वहीं संजू शतक के तूफानी शतक से भारतीय टीम ने इस मैच में जीत के साथ बांग्लादेश का सीरीज में सफाया किया.
India v/s Bangladesh 3rd T-20
भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद T-20 सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सफाया किया. दशहरा पर हुए हैदराबाद T-20 में 12 अक्टूबर को भारतीय टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर इस फॉर्मेट में बनाया वहीं भारतीय टीम ने इस मैच में जीत के साथ कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए वही कुछ कृतिमानों से टीम सुख भी गई इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने दोस्त जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया मैच में भारतीय टीम ने 297 रनों का स्कोर खड़ा किया जो T-20 इतिहास में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा वहीं टेस्ट खेलने वाले देखो में भी यह किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर था. इस मैच में भारत की ओर से कुल 22 छक्के लगे.
हैदराबाद में भारत की ओर से संजू सैमसन (111 रन 47 बोल), सूर्यकुमार यादव (75 रन 45 बोल), हार्दिक पांड्या (47रन 18 गंदे) और रियान पराग (34 रन दे) तूफानी पारियां खेली जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने T-20 में अपना रिकॉर्ड स्कोर बनाया वही जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम टारगेट से काफी पीछे रहे. बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में मैच 164/7 का स्कोर खड़ा किया बांग्लादेश की ओर से तोहिद (62 नवाब) हाईएस्ट स्कोर रहे भारत की ओर से रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन विकेट लिए वहीं उन्होंने T-20 में 50 विकेट भी पूरे किए.
Read More News
एक समय था जब भारतीय टीम नेपाल द्वारा बनाए T-20 के सबसे बड़े स्कोर को तोड़ने के करीब थी-
इसका मोटा-मोटा यह कारण रह सकता है, की आखिरी के ओवर में बल्लेबाजी करते हुए लगातार विकेट गिर गए इस कारण भारतीय टीम इस लक्ष्य से चूक गई वहीं इस T-20 मैच में संजू सैमसन ने रिगार्ड हुसैन के एक ही ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े संजू ने 40 गेंद में अपना पहला T-20 इंटरनेशनल शतक जड़ा जो किसी भारतीय द्वारा T-20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक है.
T-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद पर सैकड़ा जमाया था वही संजू सैमसन भारत की ओर से किसी भी T-20 इंटरनेशनल में शतक जोड़ने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए यह कारनामा एस धोनी वृषभ पेंट और जडेजा विकेटकीपर नहीं कर पाए.
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत पर कप्तान सूर्य ने कहा-
हमने एक टीम के रूप में बहुत कुछ हासिल किया है. मैं निस्वार्थ क्रिकेटरों को चाहता हूं. हम एक दूसरे की सफलता का आनंद लेना चाहते हैं. हम कुछ मौज मस्ती कर रहे हैं, कोई भी टीम से बड़ा नहीं है, हमें बहुत लचीला होना होगा सभी को अपना योगदान देना होगा जिस तरह से उन्होंने इस सीरीज में दिखाया वह सहसनीय है, वह अच्छी आदतें बनाए रखें और ऐसे ही बने रहे भारत के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 32 रन देखकर दो और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए बांग्लादेश के लिए तोहिद हृदय ने 42 गेंद में 63 और नितिन दास ने 25 गेंद में 42 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज जो नहीं चल सके इसके पहले भारत ने T-20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया भारत ने अफगानिस्तान द्वारा 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ बनाए गए तीन विकेट पर 278 रन के स्कोर को पीछे छोड़ T-20 क्रिकेट में सर्वोच्या टीम स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है जिसे 314 रन बनाए थे इससे पहले T-20 क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर 5 विकेट पर 260 रन था जो 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में बनाया था भारत के लिए सैमसंग ने सिर्फ 47 गेंद में 11 चौक के और आठ छक्के की मदद से 111 रन बनाए जो रोहित शर्मा (35 गेंद) के बाद किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज T20 शक है कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 75 रन बनाए जिसमें 8 चौके और पांच छक्के शामिल थे दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173 रन भी साझेदारी की.
IND v/s BAN भारत के लिए T-20 में परी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले खिलाड़ी-
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की T-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद में खेला गया इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को गर्म कर करते हुए हराया और उसे सीरीज अपने नाम कर ली हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मातु की T-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया यह मैच भारत जीतने में सफल रहा वहीं इस मुकाबले में डेब्यू सीरीज खेल रहे मयंक यादव ने पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि T-20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से परी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है उन्होंने भी इनिंग्स की पहली बॉल पर एक बार विकेट ली है 56 T-20 में 87 विकेट झटके हैं.