3:30 बजे झारखंड-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान
चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव को लेकर 3:30 बजे तारीख को का ऐलान करने जा रहा है. महाराष्ट्र और झारखंड का चुनावी बिगुल आज बजने जा रहा है दोपहर 3:30 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस एक्सप्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों राज्यों में होने जा रहे चुनाव का ऐलान होने वाला है.
EC की PC on Maharashtra & jharkhand
ताजा जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने वाला है. भारत निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख को का आज ऐलान कर सकता है. महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभाओं के लिए आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. जानकारी के अनुसार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों राज्यों में होने वाले चुनाव का ऐलान भी हो सकता है. इस समय दोनों राज्यों का राजनीतिक माहौल गर्मी हुआ है. यह चुनाव राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीतिक पर भी प्रभाव डाल सकते हैं. महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना के नेतृत्व वाली एकनाथ शिंदे की सरकार है. इन्होंने पुरानी शिवसेना से बगावत करने के बाद बीजेपी से हाथ मिलाया था. इस सरकार में एनसीपी का अजीत गुट भी शामिल है. पिछले दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग की टीम ने महाराष्ट्र और झारखंड का दौरा किया था. दोनों राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने दीपावली, छठ के अलावा राज्य गठन का हवाला देते हुए 15 नवंबर के बाद चुनाव करने का अनुरोध किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के 288 तो झारखंड में 81 विधानसभा सिम हैं. इस चुनाव में यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या महाराष्ट्र के मतदाता वर्तमान सरकार पर अपना भरोसा एक बार फिर जैसा जताते हैं या फिर सीपी श्रद्धा शिवसेना उद्धव अच्छा और कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका देते हैं. महाराष्ट्र राज्य में पिछला चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था इस बार महाराष्ट्र में विधानसभा के 288 सदस्यों को चुनने के लिए मतदान है. 2022 में महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बाद एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के साथ भाजपा के साथ सरकार बनाई थी जिसके बाद एकनाथ शिंदे नए मुख्यमंत्री बने थे महाराष्ट्र के बारे में कहा जा रहा है कि दो या फिर तीन चरण में चुनाव होंगे यह अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा की सबसे ज्यादा सिम हैं महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीट हैं महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखंड में भी चुनाव दो या तीन चरण में होंगे भले ही झारखंड में विधानसभा की सिम का संख्या 81 हो, लेकिन सुरक्षा के लिए आज से झारखंड में भी दो या फिर तीन चरण में ही विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 2019 के चुनाव में बीजेपी को 105 सीट मिली वहीं शिवसेना को 56 सीट मिली थी.इस 2019 विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे और फिर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया गया था. 2019 से पहले की बात की जाए तो 2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 122 सीट मिली और शिवसेना सरकार को 63 सीट मिली थी इस चुनाव के बाद देवेंद्र फूडानी विश्व को मुख्यमंत्री बनाया गया था. 2014 के बाद भाजपा सरकार पूरे 5 साल तक सत्ता में रही थी. इससे पहले 2009 में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी 82 सीटों से एक नंबर पर थी और एनसीपी पार्टी को 62 सिम मिली इस 5 साल के कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी से पृथ्वीराज चौहान को मुख्यमंत्री बनाया गया था. वर्तमान समय में महाराष्ट्र में शिंदे और अजीत पवार की सरकार है. प्रदेश की कामना जहां एकनाथ शिंदे के हाथों में है, वहीं डिप्टी सीएम के रूप में देवेंद्र और अजीत पवार को जिम्मेदारी मिली है अब तक की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवसेना बीजेपी और अजीत पवार अच्छा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं. 2023 के राजनीतिक संकट के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अजीत पवार गुट भी सरकार में शामिल हो गया था. झारखंड की बात करें तो विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था अब यहां विधानसभा चुनाव राज्य की सभी 81 सीटों पर होना है. झारखंड में मौजूदा समय में कांग्रेस और आरजेडी की मदद से हेमंत सोरेन की सरकार है. प्रदेश की कामना हेमंत सोरेन के हाथों में है.
Read More News
झारखंड में सोरेन की सरकार
हालांकि हेमंत सोरेन जेल जाने के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. और उसके बाद चौपाई सोरेन को कम बनाया था. लेकिन जेल से वापस आने के बाद चौपाई उन्हें हटाकर फिर से कम की कुर्सी पर बैठ गए हैं. जिससे नाराज होकर चौपाई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा से बगावत कर बीजेपी में शामिल होगा.
जान दोनों राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में कब होगा कार्यकाल पूरा
महाराष्ट्र में 26 नवंबर 2024 को कार्यकाल पूरा होगा और वही झारखंड में 5 जनवरी 2025 को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो जाएगा.
पिछली बार दोनों राज्यों में कितने चरण में हुए थे चुनाव
साल 2019 में यानी पिछले विधानसभा चुनाव का एक चरण में ही करवाए गए थे 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी और 24 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किया गया था वही झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 पांच चरण में करवाया गया था. पहले चरण की 30 नवंबर, दूसरे चरण की 7 दिसंबर, तीसरे चरण की 12 दिसंबर, चौथे चरण की 16 दिसंबर और पांचवें चरण की 20 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. आयोग ने 23 दिसंबर को रिजल्ट जारी किया था.
छठ के बाद हो सकते हैं चुनाव
चुनाव आयोग ने अगस्त में हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव का ऐलान किया था उम्मीद लगाई जा रही थी आयोग इसी के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का भी ऐलान करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ उसने चुनाव कार्यक्रमों को अलग करने का फैसला किया हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव कम से कम पिछले तीन बार एक साथ आयोजित किए गए थे पिछले दिनों मुख्यमंत्री चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग की टीम में झारखंड का दौरा किया था सभी पार्टियों से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया गया था नेताओं ने दीपावली का हवाला देते हुए 15 नवंबर के बाद चुनाव करने का अनुरोध किया था 8 नवंबर को छठ पूजा है संभावना है कि चुनाव छठ पूजा के बाद हो सकती है हो सकते हैं झारखंड और महाराष्ट्र में दो या उससे ज्यादा चरण में चुनाव कराए जाएंगे उम्मीद जताई जा रही है.