Apple यूजर्स का इंतजार खत्म आज होंगे नए iphone के दीदार
Apple लवर का साल भर का इंतजार हुआ खत्म, क्योंकि Apple का आज बड़ा इवेंट होने जा रहा है. इस इवेंट में Apple आज iphone 16 और iphone 16 pro को पेश करने वाला है. इस इवेंट के बारे में डिटेल से जानते हैं,
एप्पल यूजर्स का इंतजार खत्म हुआ, आज होंगे नए आईफोन के दीदार आज 9 सितंबर को एप्पल इवेंट होने जा रहा है. इसमें आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की जाएगी आईफोन 16 सीरीज लॉन्चिंग के साथ अपने सॉफ्टवेयर अपडेट की डेट भी रिलीज की जाएगी. इन सॉफ्टवेयर की अपडेट डेट बताएंगे ios 18, iPad os18,vtv is 18, watch os 11, vision os 2 . जानते हैं इस इवेंट को लाइव कैसे देख सकते हैं, यह इवेंट भारत में रात 10:30 बजे होगा, यह इवेंट अमेरिका के कैलिफोर्निया में होगा, आप इस इवेंट को एप्पल की वेबसाइट, एप्पल टीवी एप या एप्पल के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं, इस इवेंट में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, आईफोन 16 प्रो मैक्स के साथ-साथ एप्पल वॉच सीरीज 10, एप्पल एयरपोड्स 4 और अन्य डिवाइसेज भी लॉन्च की जाएगी. इसके साथ ही कुछ सॉफ्टवेयर अपडेट्स रिलीज़ डेट्स भी बताएंगे. एप्पल के इस इवेंट की टैगलाइन it’s glowtime है. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए एप्पल के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज लांच होने वाले आईफोन में विजुअल बदलाव को दर्शाता है, Apple यूजर्स का इंतजार खत्म आज होंगे नए iphone के दीदार, नोटिफिकेशन इफेक्ट में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस बार आईफोन में ChatGPT-40 का सपोर्ट भी शामिल किया गया है. इस आईफोन में एप्पल इंटेलिजेंस भी मिलेगा, बीते सालों की तरह इस इवेंट में भी आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स की लॉन्च किया जाएगा. इन सभी हैंडसेट में न्यू A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. बताया जा रहा है, कि इन सभी मॉडल में खुद का एक यूनीक फीचर भी हो सकता है. एप्पल का आईफोन 16 सीरीज ios18 पर ही चलेगा आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में a18 बायोनिक चिपसेट होगा जबकि आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में A18 प्रो प्रोसेसर होगा बताया जा रहा है, कि इन सब के अलावा इन्हें इस इवेंट में एप्पल watch series 10, Apple watch ultra S, Apple watch SE का तीसरा जेनरेशन भी लॉन्च किया जा सकता है इसी के साथ एयरपोर्ट्स पर भी लॉन्च हो सकते हैं. इस बार का आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो आईफोन 15 प्रो मॉडल के बरस किए हुए अल्युमिनियम से ज्यादा अच्छा और चमकदार होगा. एप्पल ने इस मेगाटैग इवेंट को Glowtime नाम दिया है. यह इवेंट अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित Apple Cupertino पार्क में ऑर्गेनाइज किया गया है यह इवेंट भारतीय समय के हिसाब से 10:30 बजे से शुरू होगा जिसे आज एप्पल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देख सकेंगे.
Read More News
यह होगी कीमत और फीचर्स
Apple यूजर्स का इंतजार खत्म आज होंगे नए आईफोन के दीदार. नए आईफोन 16 के दीदार के साथ-साथ सभी को इस मॉडल की कीमतों को भी जानने के लिए यूजर्स में उत्साह है. लेकिन आपको बता दें कि फिलहाल एप्पल ने आईफोन की कीमतों के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन इन दोनों आईफोन 16 सीरीज की संभावित कीमत के सामने आ रही है. अगर इन कीमतों से कोई बजट तैयार करना चाहे तो बता दें कि आईफोन 16 बेस मॉडल की कीमत 799 (63,300) मानी जा रही है लेकिन एप्पल ने अभी तक कोई ऑफिशियल कीमत नहीं बताई है. Apple यूजर्स का इंतजार खत्म आज होंगे नए iphone के दीदार, आईफोन 16 प्लस की कीमत 899 यानी 74,600 हो सकती है अगर प्रो मॉडल की बात करें तो यह बजट हिलाने वाला लगता है क्योंकि आईफोन 16 प्रो को कंपनी 1099 में लॉन्च कर सकती है इसकी कीमत भारतीय बाजार में करीब 91,200 हो सकती है वही टॉप मॉडल आईफोन 16 प्रो मैक्स की बात करें तो 1199 में लॉन्च कर सकती है इसकी कीमत भारत में करीब 99,500 में लॉन्च किया जा सकता है. Apple यूजर्स का इंतजार खत्म आज होंगे नए iphone के दीदार, यह आईफोन 16 प्रो मॉडल पिछले वाले की तरह ही ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. यह 16 सीरीज कई आकर्षक कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है अच्छे कलर्स के साथ न्यू वर्टिकल कैमरा सेटअप मिलेगा बताया जा रहा है कि आईफोन 15 प्रो मॉडल की तुलना में आईफोन 16 प्रो की थोड़ी बड़ी स्क्रीन होगी. आईफोन प्रो की साइज और स्क्रीन के साइज में भी बदलाव किए जाएंगे मॉडल की साइज 6.7 इंच से बढ़कर 6.9 इंच तक किया जा सकता है और स्क्रीन का साइज 6.1 इंच से बढ़कर 6.3 इंच किया जा सकता है. इसी के साथ प्रो मॉडल में ओवरहीटिंग को कम करने के लिए मेटल बैटरी केसिंग को जोड़ा जा सकता है. आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल 8GB रैम के साथ आएंगे एप्पल 2TB स्टोरेज के साथ प्रो मॉडल पेश कर सकता है. कब कंपनी सिर्फ डिजाइन ही नहीं एप्पल हुड के तहत भी बदलाव करने की उम्मीद की जा रही है रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन 16 में हुड के नीचे 3561mAh की बड़ी बैटरी होने की बात कही जा रही है जबकि आईफोन 16 प्लस में 4006mAh यूनिट हो सकती हैं प्रो मॉडल में 3577 mAh का बैटरी तो, वही प्रो मैक्स मॉडल में 4676 mAh की बैटरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है यही अनु भी बताया जा रहा है, कि 40 W वार्ड फास्ट चार्जिंग और 20 वॉट मेक सेफ चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है लेकिन अभी तक किसी भी चीज की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.
Apple यूजर्स का इंतजार खत्म आज होंगे नए iphone के दीदार