Champions Trophy 2025: भारत किस टीम के साथ खेलेगा सेमीफाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पॉइंट्स टेबल के मुकाबले भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना को बड़ा झटका दे दिया। विराट कोहली ने 111 गेंद को शानदार शतक जड़कर भारत को आसान जीत दिलाई और इसके साथ ही पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार थी. हालांकि पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता अब भी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीतना होगा और साथ ही अन्य परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
पाकिस्तान की सेमीफाइनल में एंट्री के लिए ऐसा बना रहा समीकरण
अगर न्यूजीलैंड अपने बचे हुए दोनों माचो में हार जाता है. तो पाकिस्तान को अपने अंतिम मैच में जीतने पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ तीन माचो में दो अंक मिल सकते हैं. जिससे वे नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं.
भारत किसके साथ खेलेगा सेमीफाइनल
अगर न्यूजीलैंड आज बांग्लादेश को हरा दे तो, उसके कुल चार अंक हो जाएंगे, यानी पाकिस्तान के नॉकआउट में पहुंचने के की उम्मीदें समाप्त हो जाएगी। लेकिन अगर बांग्लादेश जीते तो पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार रहेंगी। उधर अपने शुरुआती दो माचो में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है. भारत का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। अगर भारत यह मैच जीतता है, तो वह ग्रुप ए के शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचेगी, यह भारत का मुकाबला ग्रुप बी के पहले स्थान की टीम भिड़ेगी।
सेमीफाइनल की तस्वीर ऐसे होगी साफ
भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला से पहले आज बांग्लादेश से न्यूजीलैंड की टीम बढ़ेगी और वह अगर मुकाबला जीत जाती है, तो ग्रुप ए केऔर ऐसे में भारत रन रेट के लिहाज से दूसरे पायदान पर आ जाएगा। लेकिन सेमीफाइनल में कौन सी टीम किसके साथ खेलेगी। यह भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।
भारत ने पाकिस्तान को 241 रनों पर समेट दिया
साउथ शकील ने 62 रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए। कुलदीप यादव (3/40) और हार्दिक पंड्या (2/31) ने बहतरीन गेंदबाजी की. भारत के विराट कोहली (100), शुभम गिल (46) और श्रये अय्यर (56) की बेहतरीन पारियों की मदद से 42.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली. जबकि, पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल होता जा रहा है.
पाकिस्तान क्या पूरी तरह हुआ बाहर। ..
इस हार के चलते पाकिस्तानी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना काफी कम हो गई है. हालांकि, पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है. सोमवार को रावलपिंडी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होना है. यदि न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करती है, तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। बांग्लादेश पर जीत से न्यूजीलैंड के साथ-साथ भारत की भी सेमीफाइनल में एंट्री कंफर्म हो जाएगी। यदि, न्यूजीलैंड बांग्लादेश का मुकाबला धूल जाता है, तो भी पाकिस्तान टीम का बाहर होना तय है. मोहम्मद रिजवान की अगवाही वाली पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे नतीजे पर रहना होगा, साथ ही उसे किस्मत काभी सहारा चाहिए। पाकिस्तान को यह उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को हराये, फिर पाकिस्तानी टीम अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को बड़े अंतर से पराजित करें साथ ही न्यूजीलैंड की टीम भारत के हाथों हार जाए. ऐसे में पाकिस्तान-न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के एक समान दो दो अंक होंगे।
भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को चटाई थी धूल
भारत ने जहां अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी. वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों से करारी हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर बता दिया है, कि वो इस बार पूरी तैयारी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उत्तरी है.