Nokia के मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी ने खुद की ब्रांडिंग के साथ भारत में नये मोबाइल लॉन्च किए हैं. HMD Crest और HMA Crest max ये दोनों फोन 50MP के फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं और 33 वोट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी के साथ आते है।आईए जानते हैं कीमते।यह दोनों फोन 90Hz रिफ्रेश रेट,OLED पैनल और गोरिल्ला ग्लास जैसे प्रोटेक्शन के साथ मिलेंगे।लेकिन कंपनी ने प्रोसेसर के मामले में काफी निराश किया है.HMD Crest मैं 6GB RAM और HMD CREST max मैं 8GB RAM मिलता है. इन मोबाइल फोन में ब्लोटवेयर नहीं मिलेगा और स्मार्टफोन android-14 के साथ मिलेंगे.
HMD Crest and HMD Crest max price in india:
इन फोंस को आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Amazon और Flipkart great freedom sale से इन फोंस को खरीद सकेंगे. HMD Crest max का रेट 16,499 रुपए हैं. जो 8GB रैम के साथ मिलेगा।यह फोन तीन कलर, डीप पर्पल(deep purple), एक्वा ग्रीन(aqua green)और रॉयल पिंक(royal pink) में मिलेंगे।यह फोन ₹1500 के डिस्काउंट के साथ Amazon great freedom sale में 14,999 रुपए में उपलब्ध होगा। HMD Crest 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 है, वही HMD Crest भी इनही तिन कलर मेआता है। HMD Crest का प्राइस Amazon पर 12,999 मे मिलेगा।
HMD Crest max, HMD Crest specification and features:
HMD Crest max 6.6 इंच फुलएचडी oled डिस्प्ले के साथ मिलेगा। इसमें यूनीसोक T760 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज भी मिलेगी, 5000 mAh बैटरी के साथ 64 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा. HMD Crest max एक 5G फोन है. HMD Crest भी सेम फीचर्स के साथ मिलेगा, लेकिन इस फोन में 6GB रैम और128GB स्टोरेज मिलेगी, दोनों फोंस में 33 वोट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी मिलेगी।