IND v/s Aus 3rd Test Day
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गावा टेस्ट का आज तीसरा दिन…..
ऑस्ट्रेलिया की और से ट्रेविस हेड और स्टीव ने शानदार शतक जड़े. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की खेली जा रही है. इस सीरीज का थर्ड टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में जारी है. आज (16 दिसंबर) गावा टेस्ट का तीसरा दिन है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी जारी है. भारत का स्कोर क़रीब 40 रन है और अभी तक 3 विकेट गिरे है. किअल रहल और ऋषभ पंत नॉटआउट बल्लेबाज है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बिस्बोने के गावा के मैदान पर इससे पहले 7 टेस्ट खेले गए है. इस दौरान भारतीय टीम को 5 बार हर मुकाबले में हार मिली और एक मुकबला ड्रा भी रहा. गांव में भारतीय ट्राम को इकलोती टेस्ट जीत 2021 में मिली थी. तब उसने अजीतये रना की गवाही में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट के हराया था. गावा टेस्ट के तीशरे सिन की परिया शानदार रही.
भारत की पहली पारी के हाइलाइट्स
भारतीय टीम की पहली शुरुआत बेहद खराब रही, दूसरी ही गेंद पर यशवी जश्वल का विकेट गवा दिया, यश्वी बाएं हाथ के गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर क्लिक शॉट खेलने की कोशिश में बॉलर को कैच थमा बैठे, फिर स्टार्क ने अपने अगले ओवर में सुभं गिल को भी आउट कर दिया. गिल का कैच भी मार्क ने ही लपका. विराट कोली से अच्छे खेल की ाषा थी, लेकिन जोश हजेलहूद की गेंद पर विकेट कीपर अलेक्स करि के हाथों लपके गए. कोली ने 16 गेंद का सामना करते हुए 3 रब बनाये, फिर ऋषभ पंत ने भी टीम का साथ छोड़ दिया. पैट कम्मिंस की गेंद पर विकेटकीपर कैर्री को कैच तमा बैठे. पंत के आउट होने के बाद बारिश आ गयी, जिसके चलते काफी देर खेल रुका रहा.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी: स्मिथ हेड के शतक और भूमरा का सिक्सर
मुकाबले में भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. हालाँकि मुकबले के पहले दिन बारिश का कहर ढकने को मिला और शरीफ 13.2 ओवर फैंके गए. ऐसे में दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू हुआ था. दूसरे दिन के खेल में जल्द ही भारत की शुरुआती सफलता मिली. जब उस्मान कहाजा ने जैसपरीत भूमरा की गेंद पर विकेटकीपर रिषभ पंत को कैच थमा दिया. फिर भूमरा ने दूसरे ओपनर नाथन ंक्सविनी को भी चलता कर दिया ंक्सविनी का कैच दूसरी स्लिप पर विराट कोली ने लपका इश्के बाद स्टीव स्मिथ और मैनर्स लाव्सन के बीच तीसरे विकेट के लिए 37 रन की पटनेरशिप हुई. जिसे नीतीश कुमार रेडी ने तोडा, नितेश ने मार्न्स लाव्सन को दूसरी स्लिप में विराट कोली के हाथों कैच आउट कराया, 75 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद स्वीट स्मिथ और ट्राविस हेड ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 241 रन की पाटनर्शिप की, इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने सतक जड़े हेड ने टेस्ट काररिएर का 9वा और भारत के खिलाफ तीसरा सतक जड़ा स्मिथ ने अपने टेस्ट कर्रिएर का ये 33वा और भारत के खिलाफ 10वा टेस्ट सतक लगाया। इस बड़ी पाटनर्शिप का अंत जसप्रीत बुमरा ने किया, बुमराह ने नई गेंद से पहले स्टीव स्मिथ को चलता किया, जो रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे स्मिथ ने 190 गेंदो पर 101 रन की पारी खेली, जिसमे 12 चौके शामिल रहे, फिर भुमराह ने एक ही ओवर में मिचेल मार्क और ट्रैविस हेड को आउट करके पंजा खोला मार्क 5 रन बनाकर विराट कोहली को मैच थमा बैठे, जबकि ट्रेविस हेड का कैच विकेटकीपर ऋषब पंत ने लपका, हेड ने 160 गेंदों का सामना करते हुए 152 रन बनाये, इस दौरान हेड ने 18 चौके जाड़े…….
ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद पैट कमिंग्स और विकेटकीपर
विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी के बिच सातवे विकेट के लिए 58 रन की पाटनर्शिप हुई, जिसने ओस्ट्रिलिया को मजबूर िष्ठति में पहुंचाया, मोहमद सीरीज ने कमिंग्स को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया, यहाँ से कैर्री और मिचल स्टार्क ने दूसरे दिन ओस्ट्रिलिया को कोई ओर नुकसान नहीं होने दिया. तीसरे दिन ऑस्ट्रिलया ने सात विकेट पर 405 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई। हालाँकि उसे अठवा झटका जल्द ही लग गया, मिचेल स्टार्क को जसप्रीत बहुमरा ने विकेटकीपर पंत हाथो कैच आउट कराया, फिर नाथन लायन को सीरीज ने बोल्ड आउट किया, जबकि अलेक्स कैर्री ने 88 गेंदों पर 70 रन बनाये, जिसमे 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे, भारत की और से बूमहरा ने सबसे जायदा विकेट लिए.
क्या भारतीय टीम लगा पाएगी ‘स्पेशल’ हैट्रिक?
इस मुकबले के लिए भारत की प्लेइंग में तेज गेंदबाज आकाश दीप की एंट्री हुई थी, आकाश ने हर्षित रागा की काफी महंगे साबित हुए थे, अनुभवी स्निपर रविचंद अखिन भी िश मुकाबले से बाहर रहे, उसने स्थान पर बाये हाथ के आलराउंडर रविंदर जडेजा को चांस मिला उधर ऑस्ट्रिलया की प्लेइंग में तेज गेंदबाज जोग हाजेलवुड वायस लोटे हाजेलवुड ने स्टॉक बोलड को रिप्लेस किया, जिन्होंने एडिलेड टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी.
देखा जाये तो भारतीय क्रिकेट टीम साल 1947 से ऑस्ट्रिलया का दौरा करती आ रही है, इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मुकबले देखने को मिले अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रिलया के खिलाफ उसकी धरती पर 13 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है, भारतीय टीम ने आजादी मिलने के करीब चार मिहने बाद ऑस्ट्रिलया का दौरा किया.
बता दे की मौजूद सीरीज में टीम इंडिया ने ऐतहासिक प्रदर्शन करते हुए फोर्थ टेस्ट में 295 रन से शानदार जीत दर्ज की थी, जबकि एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रिलया ने पलटवार करते हुए 10 विकेट स जीत हासिल की.
Virat kholi Record Ind v/s Aus 3rd test
बिस्बेन के गावा में भारत-ऑस्ट्रिलया के बिच जारी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अपना 100वा टेस्ट मुकबला खेल रहे, विराट कोहली ने एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर ऑस्ट्रिलया को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता देने के बाद कांगराऊ ने मोके का फायदा उठाया ऑस्ट्रिलया कि पारी के दौरान ट्राविस हेड और ऑस्ट्रिलया ने अपनी पहेलिवपारी में 445 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड लगा दिया, इस दौरान भारत के तरफ से सबसे जायदा 6 विकेट जिसप्रीत बहुमरा ने चातक_ _ _
विराट ने तोडा राहुल का खास रिकॉर्ड
गावा में पहली पारी बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली मात्र तीन रन की पारी खेलकर पवलीन लौट गए, मगर इससे पहले वो 2 रन बनाने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके थे. ऑस्ट्रिलया में टेस्ट क्रिकेट के रन के मामले में अब विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व कोच और कप्तान राहुल का रेकेद तोड़ दिया है. राहुल द्रविड़ के नाम ऑस्ट्रिलया के खिलाफ 62 टेस्ट परियो में 2166 रन दर्ज है, वही विराट ने बनाये 48 परियो में 2168 रन, तथा राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.