Site icon news spirtual

India Today Conclave 2025 होने जा रहा है, एक ही मंच पे आएंगे दुनिया के बड़े दिगज

India Today Conclave 2025 होने जा रहा है, एक ही मंच पे आएंगे दुनिया के बड़े दिगज

India Today Conclave 2025 होने जा रहा है, एक ही मंच पे आएंगे दुनिया के बड़े दिगज

राजनीति से लेकर देश दुनिया और सिनेमा तक खेल से लेकर व्यापार की दुनिया तक के विचारों पर चर्चा होगी, 2025 में जहां युद्ध का शोर है, तो वहीं तकनीक का जोर है. आने वाले समय में यह बहुत असर डालने वाला है, इसके अलावा बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत की क्या भूमिका है. इस पर विशेषज्ञ स्तर पर चर्चा करेंगे। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के इस महामंच पर राज्यों के मुख्यमंत्री से लेकर, फिल्मी दुनिया के सितारे और खेल के मैदान के धुरंधर भी सुरक्त करेंगे। इसके अलावा वॉर रूम से तीनों सेनओं के चीफ भी मौजूद रहेंगे। जहां भारत की रणनीति पर चर्चा होगी। इस अभियान की अगुहाई दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेगी, जो पदमार ग्रहण करने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से उपस्तिथ होगी, वे लोटस कैपिटल ढाचे के तहत दिल्ली के लिए अपने दृष्टिकोण का अनावरण करेंगी, जिसमें राजधानी के भविष्य को फिर से परिभाषित करने के लिए शासन बुनियादी ढांचे और नीतिगत बदलाव पर चर्चा होगी। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 उन विचारों का संगम बनने जा रहा है, जो भारत की प्रगति को आकर देंगे।

पहले दिन का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार

10:15 बजे से 10:30 बजे तक
अरुण पुरी इंडिया टुडे ग्रुप के अध्यक्ष और एडिटर इन चीफ

10:30 बजे से 11:00 बजे तक
महाकुंभ सनातन धर्म का निर्णायक बिंदु स्वामी केलाशचंद गिरि, आध्यत्मिक गुरु और आच्राया महामंडलेस्वर, नीरजनी अखाडा, स्वामी चिन्दानंद सरस्वती, अधयात्मिक्क गुरु और आचार्य महामंडलेस्वर, प्रमुख पद्पर्थ निक्तें आश्रम

11:45 बजे से 12:15 बजे तक
मोटापे का इलाज, चलन, जरूरत या अतिरेक, विक्रांत चेत्रिये,ल कोप्रते उपद्याश और प्रबंद निद्सेक, नोवो नाडीस्क इंडिया

12:45 से 13:15 बजे तक
द लेडीज कार्टेल
शबाना आजमी अभिनेत्री
ज्योतिका अभिनेत्री
सिबानी, अक्थर, निर्माता और एगुक्टिइव, प्रोद्युसर, डबा कण्ट्रोल

 

Read More News

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी, अब घंटो का सफ़र होगा मिनटों में

Exit mobile version