Site icon news spirtual

JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक गाड़ी launch

इस कर में कितनी दमदार मोटर, बैटरी दी जा सकती है और किस तरह के फीचर्स को cloud EV में दिए जा रहे हैं।इसे कब तक लांच किया जाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं।

 

MG Cloud EV: एमजी मोटर इंडिया में आने वाले दिनों में अपनी इलेक्ट्रिक एमजी क्लाउड टीवी लॉन्च करने जा रही है। जिसमें काफी सारे पावरट्रेन विकल्पों के साथ एडवांस्ड फीचर्स और sedan कार जैसा कंफर्ट देखने को मिलेगा।

कुछ ऐसी होगी कार की डिजाइन

MG motors india के टीजर से यह संकेत मिलता है कि, यह crossover sunroof के साथ आएगी, टीजर के अनुसार cloud EV में सलीम ऑल LED headlight होगी, और ग्रिल एरिया के ऊपर एक LED लाइटबार होगी जो हेडलाइट units को जोड़ेगी. एमजी मोटर इंडिया इसे CUV (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल) कहती है.वही कर के इंटीरियर की तरह भाहरी हिस्से में भी फ्लैश डोर हैंडल, साफ सतह, पीछे और सामने की तरफ पूरी चौड़ाई वाली LED lightbar दी गई है। फ्लोटिंग स्क्रीन मिलेगी जिसमें डिजिटल डिसप्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कार में बड़ी टच स्क्रीन शामिल होगी।कार में फुल रीक्लाइन फ्रंट सीट बैक्रेस्ट भी दिया जाएगा जिसे सोफा मोड भी कहते हैं और यह 135 डिग्री बैकसीट रीक्लाइन फंक्शन के साथ आएगी।

MG cloud EV की बैटरी और रेंज

ग्लोबल मार्केट में एमजी मोटर्स की यह इलेक्ट्रिक कार 37.9 kwh के बैट्री पैक के साथ मौजूद है. सिंगल चार्जिंग में 380 किलोमीटर की रेंज देती है. इस कार में 50.6 के की बैटरी पैक का ऑप्शन भी मिल सकता है. इस बैट्री पैक के साथ यह कार 460 किलोमीटर की रेंज देती है.भारत में आने वाली कार की बैट्री पैक के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस फेस्टिवल सीजन इस कर को लांच किया जा सकता है. एमजी मोटर्स इंडिया इस नई EV को 20 लख रुपए के साथ ला सकता है।

MG Cloud EV का व्हीलबेस 2700mm का मिलेगा

इस कर में18 इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे, जिससे यह हाई क्लास दिखेगी कार मैं 2700mm का व्हीलबेस मिल सकता है। जिससे कम जगह से इसे निकलना आसान होगा। एमजी मोटर्स यंगस्टर्स के लिए अपनी कर में 12 कलर ऑप्शन रखेगी, यह कर एलइडी हैडलाइट्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरे के साथ आएगी। बंपर और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलेगा। स कार में फ्रंट चार्जिंग पॉइंट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान है कि इस कर की शुरुआती कीमत 15 से 20 लख रुपए एक्स शोरूम प्राइस में आ सकती है।

MG Cloud EV क्रॉसओवर की खास बातें

एमजी मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कर क्लाउड EV लॉन्च करने की तैयारी में है. जो की इंडियन मोबिलिटी sector के लिए नई और खास है. MG Cloud EV को क्रॉसओवर सेगमेंट में पेश किया है. जो की sedan और एसयूवी के रूप में पावर और फीचर के साथ ही कंफर्ट के मामले में धांसू होगी. एमजी ने क्लाउड टीवी के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है. उनसे जो भी जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह इलेक्ट्रिक कार MG की बहुत खास पेशकश होगी.

Exit mobile version