Site icon news spirtual

Matorrad भारत में अपना पहला एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है BMW CE 04

अभी तक की जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक बहुत ही बेहतरीन होने वाला है. कंपनी नेअपनी इस ई स्कूटर में व्हीलबेस काफी लंबा दिया है, इसमें एक ऑरेंज कलर की विंडशील्ड दी है.

BMW CE 04भारत में बिकने वाला काफी महंगा स्कूटर साबित हो सकता है. कीमत जानकार लोगों को हो सकती है हैरानी। हमारा मानना यह है कि BMW इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की कीमत 10 लख रुपए तक पहुंच सकती है.

बैटरी एंड चार्जिंग मोड्स:

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का 60 NM का टार्क रहेगा तथा इसको इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मार्केट में उतर जाएगा इसकी 41 BHP की पावर रहेगी इसमें 8.9 KWH बैट्री पैक रहेगा।इस ई स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर आराम से 130 किलोमीटर की माइलेज देगा।

BMW CE 04 की डिजाइनिंग डीटेल्स:

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 2285mm, चौड़ाई 855mm,  ऊंचाई 1150mm और सेट की ऊंचाई 780mm स्कूटर का विलबेस 15 इंच का है तथा इसके साथ ही फ्रंट टायर में और रेयर टायर में 265mm का डिसक दिया हुआ है तथा इसके साथ बहुत रो फीचर्स दिए हुए हैं. जैसे ABS सिस्टम तथा सुरक्षा के लिए ट्रेक्शन कंट्रोल और इस स्कूटर में type-c चार्जिंग पोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है.

BMW CE 04 की खास बातें:

इसमें आगे की ओर हेडलैंप दिया गया है. स्कूटर की साइड प्रोफाइल में लंबी सिंगल पीस सीट दी गई है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी add किया गया है।

BMW CE 04 द्वाराअपने स्कूटर को बेहतरीन डिजाइन, तकनीकी और प्रदर्शन के साथ भारत की सड़कों पर उतारा जाएगा।

BMW CE 04 का भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धा (competition in India):

यूनिक डिजाइन होने के कारण यह स्कूटर भारतीय बाजार में मौजूद सभी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर से अपनी एक अलग ही पहचान बनाता है. हालांकि इसकी कीमत कुछ अधिक है, फिर भी यह प्रीमियम ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प साबित होगा।

Exit mobile version