NASA के लिए बड़ी खुशखबरी सुनीता विलियस्म 9 महीने अंतरीक्ष में बिताने के बाद वापस लोट रही धरती पर
आईएसएस में फसी नासा की अंतरीक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर को लेकर स्पेसएक्स का ड्रेगन कैप्सूल धरती के लिए रवाना हो चूका है, सुबीता विलियस्म और बैरी विलमोर भारतीय समयानुसार बुधवार 3:27 AM तक धरती पर वापुस आयेगा, सुनीता विलियस्म समेत तीन अन्य अंतरीक्ष यात्री मंगलवार सुबह आईएसएस से अन्डोक हो गए, अंतरीक्ष यात्रियों का यह सफ़र 17 घंटे का है लेकिन क्या आप यह बात जानते है की एलोन मस्क की कम्पनी स्पेसएक्स के जिस ड्रेगन कैप्सूल यानि अंतरीक्ष यान की सीट पर बैठकर सुनीता विलियस्म वापस आ रही है, उनका खर्चा कितना होगा ? सुनीता विलियस्म और बैरी विलमोर सिर्फ आठ दिन के मिशन पर इंटरनेशनल अंतरीक्ष स्टेशन पर गए थे, लेकिन बोइंग स्टारलायनर मैं खराबी के कारण उनको 9 महीने तक अंतरीक्ष में रहना पड़ा. स्पेसएक्स के ड्रेगन कैप्सूल में सात अंतरीक्ष यात्रियों के बेठने की जगह होती है, इसकी एक सीट का किराया 55 मिलियन डॉलर होता है, यानि (476 करोड़ ) रूपये है. इससे यह समझा जा सकता है, की एलोन मस्क की कम्पनी स्पेसएक्स काफी कमाई कर रही है, लेकिन यह किराया स्पेसएक्स और NASA के बीच कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत तय हुआ है.
नागपुर में छिड़ा औरंगजेब कब्र विवाद बजरंग दल के कार्यकर्त्ता द्वारा औरंगजेब की कब्र का किया दहन
सुनीता विलियस्म और बैरी विलमोर को स्पेस स्टेशन क्यू भेजा गया?
सुनीता विलियस्म और बैरी विलमोर बोईग और नासा के 8 दिन जॉइंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन पर गए थे, इस मिशन का उदेश्य बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक ले जाकर वापस लाने की क्षमता को टेस्ट करना था, एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन 8 दिन में रिसर्च और कई एक्सपेरिमेंट भी करने थे, मिशन के दोरान उन्हें स्पेसक्राफ्ट को मेन्युअली भी उड़ाना था. स्टारलाइनर स्पेसएक्स के 28 रिएक्श्न कंट्रोल थ्र्स्टरो में से 5 हीलियम लीक भी हुए, हीलियम प्रोप्लेंट को थ्र्स्टरो तक पहुचने के लिए बहुत अहम है, ऐसे में स्पेसक्राफ्ट के सुरक्षित रूप से लोटने पर चिताए थी. डेटा का विसलेसन करने के बाद नासा ने फेसला लिया कि स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट सुनीता और बैरी विलमोर को वापस लाने के लिए सुरक्षित नही है, इसलिए वो अंतरीक्ष यात्रियों के बिना ही स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट को 6 सितम्बर 2024 को धरती पर वापस ले आया. सुनीता विलियस्म की वापसी पर गुजरात के मेहसाणा जिले में उनके प्रेतक गाव के लोग दिवाली जेसे उत्सव की तेयारी कर रहे है, गाव वाले उनकी सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने भी सुनीता विलियस्म को एक पत्र लिखा है, इसमें उन्होंने सुनीता को भारत आने का न्योता दिया है. इस पत्र को नासा के पूर्व अंतरीक्ष यात्री माइक मेसिमिनो के जरिए सुनीता को भेजा गया है.
Comment on “NASA के लिए बड़ी खुशखबरी सुनीता विलियस्म 9 महीने अंतरीक्ष में बिताने के बाद वापस लोट रही धरती पर”