Nvidia के 600 बिलियन डॉलर स्वाहा, चीनी कंपनी Deep seek के AI से अमेरिकी शेयर बाजार दिला
अमेरिकी टेक कंपनियों के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को अमेरिका के शेयर बाजार खुलते ही एनवीडीया कॉर्प के शेयरों में ऐसी गिरावट हुई कि लोगों के होश उड़ गए दुनिया में आई की मुट्ठी में करने की एक ऐसी जंग छिड़ी है जिससे हर दिन धमाके हो रहे हैं ताजा धमाका चीन ने कर दिया है चीन का ए स्टार्टअप दीप सिख R1 एक ऐसा शख्सुक्त ए मॉडल लेकर आया है जिससे अमेरिका के शेयर बाजार में खलबली मचा दी सोमवार को चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडीया क्रॉप के शेरों में भूचाल आ गया. chatgpt जैसे चीन के सस्ते AI मॉडल के खौफ में उसके 600 मिलियन डॉलर चंद्र मिनट में सवार हो गए. दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एनवीडीया क्रॉप की मार्केट वैल्यू में यह सबसे बड़ी गिरावट है अमेरिका चीन के इस नए AI मॉडल से फिराक कदर दहशत में है इस इस बात से समझा जा सकता है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी टेक कंपनियों को चेताते हुए इसे वेक अप कॉल बताया है.
एनवीडीया क्रॉप की मार्केट वैल्यू में ऐतिहासिक गिरावट
अमेरिका की सबसे बड़ी टेक कंपनी एनवीडीया क्रॉप अब तक AI क्षेत्र में सबसे आगे है. लेकिन चीन के ए स्टार्टअप DeepSeek दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया है. DeepSeek ने सोमवार को अमेरिका के शेयर बाजार खुलते ही और मीडिया क्रॉप के शेरों में ऐसी गिरावट हुई कि लोगों के होश उड़ गए दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एंड वीडियो क्रॉप की मार्केट वैल्यू में यह सबसे बड़ी ऐतिहासिक ग्राउंड है. जिसे दुनिया भर की टेक कंपनियों में दहशत है.
क्या है DeepSeek
चीन की एक एडवांस्ड AI मॉडल है. दीप सिख चीनी की स्किल कौन वाली कहे जाने वाले दीपशिक नाम की ही रिसर्च लैब में इसे डेवलप किया 2023 में कॉम्पिटेटिव फाइनेंस का अनुभव रखने वाली चीन के एक आई इंजीनियर लियांग ने इसकी स्थापना की थी. चीनी का deepseek AI की दुनिया में लगातार कई बम फोड़ता रहा है. ताजा धमाका उसने चैट गुप्त जैसा एक रास्ता AI मॉडल के जरिए किया है.
क्यों Deep Seek AI लगा लोगों को बेहतर
चीन की Deep Seek एक मुफ्त आई लोगों के सामने पेश किया है कंपनी का वा है कि यह सस्ते चिप्स और काम डाटा का इस्तेमाल करता है Deep Seek इस बात को भी चुनौती देता है कि आई का डेवलपमेंट मुख्य रूप से चिप्स और डाटा सेंटर जैसे कॉम्पोनेंट्स की मांग को बढ़ाएगा हैरान करने वाली बात यह है कि DeepSeek-v3 मॉडल को सिर्फ 5.6 मिलियन डॉलर में बनाया गया है. यह ओपन ए गूगल मेहता द्वारा अपने ए मॉडल पर किए गए खर्च के आगे कुछ नहीं है इसे मैं आई के क्षेत्र में भी चीनी माल हिट होता नजर आ रहा है एनवीडीया का 600 बिलियन डॉलर का यह नुकसान कई सुनामी कंपनियों के मार्केट कैंप से कई गुना ज्यादा है.
एनवीडीया क्रॉप के शेयरों में लगभग 13% की गिरावट
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी मार्केट में एनवीडीया क्रॉप के शेयरों में लगभग 13% तक की गिरावट दर्ज की गई है बताया जा रहा है कि इस गिरावट से कंपनी की मार्केट वैल्यू में 465 बिलियन डॉलर की कमी दर्ज की गई है. एनवीडीया के शेयरों में गिरावट की मुख्य वजह है दीप सिख की कम कीमत पर बेहतर ए मॉडल पेश करना बताया जा रहा है यह अमेरिका की ओर से चीन को एडवांस्ड सेमीकंडक्टर तकनीक के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद हुआ है अमेरिका ने कई देशों यहां तक की अपने सहयोगियों को भी एडवांस्ड एनवीडीया आई चिपसेट की बिक्री समिति कर दी है ऐसे में चिप्स की भारी कमी दुनिया भर में देखी जा रही ह.
Deep Seek का क्रिप्टोकरंसी मार्केट पर असर
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में आए इस बदलाव ने क्रिप्टोकरंसी मार्केट को भी प्रभावित किया है. टेक स्टॉक में गिरावट के साथ-साथ बिटकॉइन और जैसी मुख्य क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू में भी गिरावट दर्ज की गई है साफ है कि आई और क्रिप्टोकरंसी मार्केट आपस में जुड़े हुए हैं और एक में होने वाले बदलाव का दूसरे पर सीधा असर पड़ सकता है साफ है कि आई से जुड़ा कंपटीशन पर और तेज होने वाला है और देखना होगा कि अमेरिका इस चुनौती का सामना कैसे करता है बता दें कि Deepseek का यह ए मॉडल ऐसे वक्त पर चर्चा में आया है. जब अमेरिका और चीन के बीच AI मार्केट कंपटीशन तेजी से बढ़ रहा है कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि दीप सिख का यह कदम चीन की उसे रणनीति का हिस्सा है जिसके साथ वह आई के क्षेत्र में अमेरिका को पीछे छोड़ना चाहता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में ओपन अपने chatgpt के साथ लंबे वक्त से टॉप पोजीशन पर बना हुआ है. लेकिन नए चाइनीस ए स्टार्टअप Deep seek ने मुश्किलें बढ़ा दी है.
Comment on “Nvidia के 600 बिलियन डॉलर स्वाहा, चीनी कंपनी Deep seek के AI से अमेरिकी शेयर बाजार दिला”