RSS की विजयदशमी पूजा Live, क्या अपने संबोधन में सरकार को कोई संदेश देंगे मोहन भागवत
विजयादशमी के दिन हुई थी RSS की स्थापना. राष्ट्रीय संज्ञा सेवक संघ (RSS) की स्थापना 27 सितंबर 1925 को डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा नागपुर में विजयदशमी के दिन की गई थी. संघ का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज में मूल्यों को बनाए रखना समाज सेवा और सुधार के कार्य करना की सबसे छोटी इकाई शाखा होती है. जहां समय सेवा प्रतिदिन एकत्रित होकर शारीरिक परीक्षण और धार्मिक अनुसंधान करते हैं, तथा समाज और इस मातृभूमि के लिए अपना संपूर्ण योगदान देते हैं दशहरा के मौके पर 9 दिनों की उपासना के बाद दसवें दिन विजय कामना के साथ शास्त्रों का पूजन किया जाता है. विजयदशमी पर शक्ति रूप दुर्गा काली की पूजा के साथ शास्त्र पूजा की परंपरा हिंदू धर्म में लंबे समय से रही है.
Read More News
मोहन भागवत ने की शस्त्र पूजा
RSS प्रमुख मोहन भागवत जी ने महाराष्ट्र के नागपुर में वार्षिक विजयादशमी उत्सव में शस्त्र पूजा की इसके बाद ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फंडणसी भी मौजूद है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर में वार्षिक विजयदशमी उत्सव में शस्त्र पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की हर साल यह कार्यक्रम दशहरे के अवसर पर किया जाता है इसके बाद मोहन भागवत के इस संबोधन में कई संदेश भी होते हैं संघ सदस्यों के लिए यह दिन काफी अहम है.
देश आगे बढ़ रहा है समाज की समझदारी भी बढ़ रही है
दुनिया में चल रहे संघर्ष को लेकर मोहन भागवत ने कहा इजरायल के साथ हमास के युद्ध में कौन-कौन झुलसेगा और इसके कौन से संकट पैदा होंगे इसकी चिंता सबको है अपना देश आगे बढ़ रहा है हम तकनीक के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे सब क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है. समाज की समझदारी भी बढ़ रही है.
कुछ कुप्रभाव जैसे कि….
हम देख रहे हैं कि भारतवर्ष में इस प्रकार मां वचनों पर कुप्रभाव हो रहा है, कोई बात छिपती नहीं है. बच्चों के हाथ भी मोबाइल है. वह क्या देख रहे हैं इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है इस पर नियंत्रण करना घर परिवार और विधि व्यवस्था पर भी जरूरी है. इसके कुप्रभाव भी हैं कई जगह युवा पीढ़ी नशे के चाल में फंस रही है. भारत आगे बढ़ रहा है भारत आगे ना बढ़े ऐसा चाहने वाली शक्तियां भी दुनिया में है भारत दबाने के लिए तरह-तरह के प्रयास करेंगे और ऐसा हो भी रहा है हम सब की मदद करें गुणवत्ता करने वालों की भी आवश्यकता में मदद करते हैं ऐसा स्वभाव दुनिया में नहीं है इसलिए भारत आगे बढ़ रहा है कोई भी देश जो आगे बढ़ रहा है उसकी राह में अड़चन लगाने वाले लोग भी होते हैं इसलिए दूसरे देश सरकारों को कमजोर करना दुनिया में चलता रहता है.
दुर्लभ रहना अपराध है हिंदू समाज समझना चाहिए…. हमारे हिंदू एक नहीं है….
बांग्लादेश में क्या हुआ उत्पादन के कारण वहां के हिंदू समाज पर अटैक हुआ हिंदू पर अत्याचार हुआ हिंदू वहां अपने बचाव के लिए सड़क पर आया इसलिए बचाव हुआ थोड़ा कट्टर पट्टी जब तक है तब तक अल्पसंदों के ऊपर अत्याचार होता हम हिंदुओं को सोचना होगा कि अगर हम दुर्लभ हैं और संगठित है तो गलत है हम हर हम जहां हैं वहां संगठित रहे हिंसक मत बनो लेकिन दुर्लभ नहीं रहना है उनके तात्कालिक कारण है वह ठीक है जो और कारण है उसे उत्पादन के कारण हिंदू समाज पर फिर से हमला हुआ वहां कट्टरपन की मानसिकता जब तक है तब तक है तब तक वहां हिंदुओं की ही नहीं बल्कि अन्य अल्पसंख्यक को पर हमले का खतरा बरकरार रहेगा दुर्लभ रहना अपराध है हर हिंदू समाज कोई है बात समझनी चाहिए संगठित होकर ही आप किसी चीज का मुकाबला कर सकते हैं.
जीवन में परिस्थितियों कभी चुनौती पूर्ण तो कभी अच्छी…
मानव जीवन पहले की तुलना में भौतिक रूप से अधिक खुशहाल है. लेकिन हम देखते हैं कि इस खुशहाल और विकसित मानव समाज में भी कई संघर्ष जारी हैं. इजरायल के साथ हमास के साथ जो युद्ध छिड़ वह कैसा व्यापक हुआ उसे दुनिया पर क्या असर पड़ेगा उसकी चिंता विश्व को है. कौन-कौन इसमें जुलसेगा इसकी चिंता सबको है. भारत लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. समाज की समझदारी भी बढ़ रही है जम्मू कश्मीर के चुनाव भी शांतिपूर्ण संपन्न हुए हैं. इसके साथ ही देखते हैं कि दुनिया में भारत की सखी बड़ी है हमारा योग दुनिया में न केवल फैशन बना है बल्कि उसके महत्व को दुनिया भी स्वीकार कर रही है भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है समाज बल भी बढ़ रहा है.
पूर्व ISRO प्रमुख राधाकृष्णन ने कहा
डॉक्टर मोहन भागवत जी से अनुग्रह पूर्ण निमंत्रण प्राप्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है. विजयादशमी के इस पावन अवसर पर यहां उपस्थित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.