Site icon news spirtual

Vivo v50 को आज भारत में लॉन्च किया गया 34,999 की प्राइस में यह फोन

Vivo v50 को आज भारत में लॉन्च किया गया 34,999 की प्राइस में यह फोन

Vivo v50 को आज भारत में लॉन्च किया गया 34,999 की प्राइस में यह फोन

विवो v50 आज 17 फरवरी को भारत में इंट्री लेगा. इस तीन कलर ऑप्शंस में लाया जा रहा है. लॉन्च से पहले वो इसके बारे में कई तरह की डिटेल कंफर्म कर चुका है. फोन में 90 वोट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6000 mAh की बैटरी दी जाएगी. पिछले मॉडल की तुलना में फोन कई अपग्रेड फीचर्स से लैस होगा इसकी इसकी अवेलेबिलिटी फ्लिपकार्ट पर कंफर्म हो चुकी है. यह नया स्मार्टफोन प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट में है इसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कई अपग्रेड शामिल है.

न्यू स्मार्टफोन की डिस्प्ले कुछ इस प्रकार है

वो v50 5g फोन 2392*1080 पिक्सल रेगुलेशन वाली 6.77 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है. यह अल्ट्रा स्लिम कर्व्ड स्क्रीन है जो अमोलेड पैनल पर बनाई गई है फोन डिस्प्ले 120 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ ही 4500 nits ब्राइटनेस और 387 PPI Out- put प्रदान करती है.इस मोबाइल को इन डिस्पले ऑप्टिकल्स फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लांच किया गया है.

Battery

साल 2025 बड़ी बैटरी वाले मोबाइल फोंस के लिए प्रसिद्ध हो रहा है. ऐसा ही हमें वो v505 जी फोन में भी देखने को मिल रहा है कंपनी ने इसे तगड़ी 6000 माह बैटरी से लांच कर बाजार में उतारा है. इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 90 वोट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जिसने हमारी टेस्टिंग में इसे 39 मिनट में ही 20% से 100% फुल चार्ज कर दिखाया.

📷 Camera

vivo v50 स्मार्टफोन में carl zeiss लेंस का इस्तेमाल किया गया है. इस 5G मोबाइल फोन में कुल तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं तथा तीनों ही 50 मेगापिक्सल के हैं इसके फ्रंट पैनल पर एक 12 एपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है. जो ऑटो फोकस तकनीक से लांच है तथा 92 डिग्री वाइड एंगल सपोर्ट करता है यह मोबाइल ड्यूलरियर कैमरा सपोर्ट करता है. इसके बैक पैनल पर एक पॉइंट 88 एपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का में सेंसर दिया गया है इसके साथ फॉक्स 2.0 एपर्चर तथा 119 डिग्री फील्ड आफ व्यू की क्षमता वाला 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस मिलता है यह वो 5G फोन आई स्टूडियो लाइट पोर्ट्रेट 2.0 और लाइट से लांच है.

Vivo v50 को आज भारत में लॉन्च किया गया 34,999 की प्राइस में यह फोन

Read More News

मेमोरी

vivo v50 5g फोन के भारतीय बाजार में कुल… मेमोरी वेरिएंट में आया है यह मोबाइल 8GB रैम और 12gb रैम सपोर्ट करता है जो LPDDRUX RAM तकनीक पर काम करती है फोन में मौजूद रैम एक्सपेंडेबल तकनीकी मोबाइल की फिजिकल रैम में वर्चुअल रैम को जोड़कर इसे 24 जीबी राम की ताकत देता है, यह मोबाइल 512gb तक की इंटेल स्टोरेज सपोर्ट करता है, जो UFS 2.2 स्टोरेज वाली है.

Other features

यह 5G फोन IP68+IP69 रेटिंग के साथ लाया गया है. जो इसे धूल वह पानी से बचाता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5Ghz वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.4 के साथ ही यस 2.0 और ओटीजी सपोर्ट भी मिलता है यह स्मार्टफोन 95g बैंड्स सपोर्ट करता है.

कड़ी टक्कर देते हैं यह दूसरे स्मार्टफोन

oppo Reno 13 को पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया गया ओप्पो का यह मिड बजट फोन 37,499 की शुरुआती कीमत में आता है इस फोन के बैक में डी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है इसमें 50 मेगापिक्सल का में कैमरा दिया गया है तथा 5600 माह की बैटरी 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज.

One plus 12R भी टक्कर में…

पिछले साल लॉन्च हुए One plus 12R की शुरुआती कीमत 39,999 रुपए है. यह फोन फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आता है. इसमें 120 हर्ट्स हाई रिफ्रेश रेट वाला अमोलेड डिस्पले मिलता है. फोन में डुअल बड़ा स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन 12 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 16GB रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा.

Exit mobile version