Site icon news spirtual

एक महिला ने इंस्टाग्राम पर कैंसर मरीज बनकर ठगे करोड़ों रुपया

एक महिला ने इंस्टाग्राम पर कैंसर मरीज बनकर ठगे करोड़ों रुपया

एक महिला ने इंस्टाग्राम पर कैंसर मरीज बनकर ठगे करोड़ों रुपया

एक औरत सोशल मीडिया पर लोगों के साथ अपनी कहानी शेयर करती है कहानी ऐसी की जिसे सुनकर लोगों के आंखों में आंसू आ जाए, यह महिला लोगों को यह बताती है कि वह ब्लड कैंसर की मैरिज है डॉक्टर ने उसे थर्ड-फोर्थ स्टेज का कैंसर डायग्नोज किया था, और वह सिर्फ 4 महीने जिंदा रहेगी उसकी कहानी सुनकर लोग भी उसके साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने लगे और फॉलोअर्स मिलियंस में पहुंच गए. यहां उसने लोगों को बताया कि रेडियंस रेडिएशन कीमोथेरेपी और कैंसर की पारंपरिक इलाज छोड़कर खाने के जरिए कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रही है. लेकिन बाद में जब कहानी सामने आई तो उसके फ्रेम का खुलासा हुआ कि कैसे उसने बीमारी करके आड़ में लोगों को बेवकूफ बनाकर खूब पैसे कमाए. आपको याद होगा हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रियल वायरल हुई थी. इसमें एक आदमी ने गंजे सिर पर बाल उगाने का दावा किया था.mपड़ताल के बाद यह दावा झूठा साबित हुआ था ऐसी तमाम रिले रोज ही हम और आप स्क्रोल करते हैं जिसमें कभी किसी रोग के इलाज के लिए रोजमर्रा के मसले में से कोई मिश्रण खान की सलाह दी जाती है. कई को गोरा होने के लिए तो कभी लंबा होने के लिए कोई फंडा बताया जाता है.

इस कहानी पर बनी है नेटफ्लिक्स की यह सीरीज

6 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर एक लिमिटेड एपिसोड वाली सीरीज सरिता हुई, यह सीरीज सोशल मीडिया के जरिए झूठ का साम्राज्य खड़ा करने वाली एक महिला की कहानी पर बेस्ड है यह महिला है, ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली करीब एक दशक पहले ऑस्ट्रेलिया के विल्सन उद्योग में चमकदार सितारा बनकर उभरी इस महिला की तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे. बता दें, कि बिल डिकन सबसे पहले इंस्टाग्राम पर खुद को ब्रेन कैंसर का मरीज बनाकर प्रस्तुत किया था. उसने अपनी पहचान में ही ब्रेन कैंसर पेशेंट प्लस फूड ऑब्सेशन के साथ गेम चेंजर के रूप में पेश किया था. बेल ने 2013 में इंस्टाग्राम ज्वाइन किया यह वह दौर था, जब फोटो शेयरिंग सोशल नेटवर्क इंस्टा काफी लोकप्रिय हो रहा था.

असलियत में वह पूरी तरह हेल्दी थी

इसमें सामने आया की असलियत में उसे कोई घटक ब्रेन ट्यूमर नहीं था वह पूरी तरह स्वस्थ थी साल 2017 में गिक्षण को भारत ब्राह्मण के आचरण का दोषी ठहराते हुए ऑस्ट्रेलिया के संघीय न्यायालय ने उन्हें लगभग चार लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर या 322000 us डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश दिया था उसकी कुकू उदय हॉल पैंटी को प्रचलन से हटा दिया गया था प्रचलन से नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में दिए गए कई दृश्यों की पुष्टि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में 6 साल पहले आई बेल की खबरों और इंटरव्यू से भरी होती है, किताब द वूमेन व्हो, फोल्ड द वर्ल्ड ,द ट्रू स्टोरी ऑफ़ फेक विल्सन गुरु में भी इसका दावों का पता लगाया गया है, कि कैसे बेल ने यह झूठ फैलाया, कि उसने अपने कैंसर का इलाज केवल पौष्टिक भोजन और वैकल्पिक चिकित्सा को के माध्यम से किया और कैसे उसने अपने इस झूठ को इर्द-गिर्द एक सक्सेसफुल लाइफ स्टाइल ब्रांड बनाया.

Read More News

पत्रकार ने खोली पोल….

सीरीज में यह भी दिखाया गया है, कि खोजी पत्रकार की पत्नी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है. वह कीमोथेरेपी और पारंपरिक इलाज ले रही होती है. लेकिन वह बल द्वारा बताए गए नेचुरल हीलिंग के फंदे से इतनी प्रभावित होती है, कि वह इलाज ही नहीं अपना घर छोड़कर नेचर की शरण में चली जाती है बाद में जब मीडिया द्वारा पर्दाफाश होता है, तो वह फिर से इलाज करने लगती है. हालांकि पत्रकार की निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन इससे यह जरूर साफ होता है कि कैसे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से लोग प्रभावित हो जाते हैं लोग उनकी लाइफ स्टाइल को देखकर अंदाजा लगाते हैं कि कैंसर सरवाइवर होने के बावजूद अगर वह जिंदा बच गई और स्वास्थ्य है तो वह भी ऐसे ही हो सकते हैं. ( एप्पल साइडर विनेगर) सीरीज में दिखाया गया है, कि कैसे एक मामूली लड़की देखते ही देखते एक कैंसर सरवाइवर सिंगल मदर उद्यमी लेखिका के तौर पर सेलिब्रिटी बन जाती है उन्हें पैसे कमाने और ख्याति पाने का ऐसा नशा चढ़ता है कि वह इसी झूठ के बेस पर अपनी कूकबुक लॉन्च करती हैं.

 

 

महाकुंभ रूट पर कोई जाम नहीं है आने और जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर

Exit mobile version