Site icon news spirtual

एल्विस यादव कर रहे हैं शादी किया तारीख का ऐलान

एल्विस यादव कर रहे हैं शादी किया तारीख का ऐलान

एल्विस यादव कर रहे हैं शादी किया तारीख का ऐलान

शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है. इसमें भारती सिंह एल्विस से कह रही है, कि एल्विस मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड से मिलना है प्लीज मिलवा दो तो ऑलवेज बोलते हैं, 2025 में बुलाऊंगा आपको, यह सुनकर भारतीय सरप्राइज हो जाती है सभी स्तर भी मुस्कुराने लगते हैं, बता दें कि एल्विस यादव अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखते हैं, उन्होंने आज तक अपनी गर्लफ्रेंड का नाम नहीं बताया है, और वह है वह ही उनसे मिलवाया है लाफ्टर शो सेफ में उन्होंने यह स्वीकार किया कि वह रिलेशनशिप में है.

कंटेस्टेंट कर रहे हैं खूब एंटरटेन

शो की बात करें तो इस शो में दो दो लोगों की जोड़ी बनी है उन्हें जोड़ी से काम करना होता है उन्हें एक डिश बनाने के लिए दी जाती है शो में खाना बनाने के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का डोज भी देना होता है.अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक विक्की जैन, अभिषेक कुमार, समर्थ, राहुल वेद सभी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप पर रहता है.

एल्विस यादव की है गर्लफ्रेंड

एलविश ने पिछले हफ्ते अपनी लव लाइफ के बारे में बताया. जब भारती सिंह से पूछा कि क्या उन्हें कभी सच्चा प्यार हुआ है. उसने बताया एक समय में एक ही होना चाहिए और जीवन में एक ही साथी होना चाहिए और वह साथी मेरे साथ है. इसने सभी को चौंका दिया और लोग उन्हें बधाई देने लगे हालांकि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम नहीं बताया.

ऑडियंस खूब पसंद कर रही है सो

टीवी रियलिटी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है अपने पहले सीजन की तरह दूसरा सीजन भी हिट साबित रहा है सो की टीआरपी ने हर तरफ मानव तहलका मचाया हुआ है लेटर शेफ का फॉर्मेट काफी मजेदार है इसमें सेलिब्रिटी खुद खाना बनाते हैं और सेलिब्रिटी से उनके खाने को जज करते हैं पिछले सीजन में कई सारे टीवी स्टार्स शामिल थे इस सीजन भी नए सितारे की एंट्री हुई है.

एल्विस यादव कर रहे हैं शादी किया तारीख का ऐलान

Read more News

क्या एलविश यादव कर रहे हैं शादी

यूट्यूब पर एल्विस यादव भी इस बार लाफ्टर शेफ में अपनी कमिंग टाइमिंग से शो में तड़का लगाने पहुंच गए. वह बिग बॉस फिल्म अब्दुल राजिक के साथ जोड़ी में खाना बनाते हैं. जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं दोनों की केमिस्ट्री देखकर ऑडियंस को बहुत मजा आता है और यह शो की बढ़ती टीआरपी का भी. हाल ही में शो का नया प्रोमो भी रिलीज किया गया.

लाफ्टर शेफ 2 के आगे फीका पड़ा सेलिब्रिटी मास्टर सेफ

टीवी पर जिस दिन से सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के आने की खबर सामने आई थी हर किसी ने इस शो की तुलना लेटर से से करने शुरू कर दी थी दोनों शो के फॉर्मेट भी एक ही है. जिसमें टीवी के जाने-माने सितारे आकर खाना पकाते हैं ऐसे में टीआरपी की जंग दिलचस्प होने वाली थी. लेकिन ऐसा हो नहीं सका, क्योंकि लाफ्टर शो के दूसरे सीजन में भी पहले सीजन के जैसे कमल की टीआरपी बटोरी है. वही सेलिब्रिटी मास्टर सेफ टीआरपी की रेस में पीछे रह गया है. दोनों ही शो लगभग एक समय ऑन और हुए थे लेकिन लाफ्टरशिप अपने पुराने सीजन की पापुलैरिटी को आगे बढ़ाने में कामयाब हुआ.

एल्विस यादव की शादी के बाद उनको पसंद करने वाली लड़कियों के टूट जाएंगे दिल

एलविश यादव 2025 तक शादी के बंधन में बंद जाएंगे. लेकिन वह किसी किसके साथ शादी करने जा रहे हैं. अभी तक उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम सिगरेट रखा है. शादी के समय ही एलविश यादव अपनी पत्नी का नाम दुनिया के सामने रिवील करेंगे. एल्विस यादव की शादी के बाद उनको पसंद करने वाली फन गर्ल्स का दिल टूट जाएगा बता दे की एल्विस यादव की पहली गर्लफ्रेंड की बात करें तो वह कीर्ति मेहरा थी. जिसके साथ वह यूट्यूब पर वीडियो बनाकर शेयर करते थे. लेकिन बाद में ऐसी खबरें आने लगी कि एल्विस यादव और कृति का ब्रेकअप हो गया है.

चुम दरांग पर किया था कमेंट

यूट्यूब पर एलविश यादव ने बिग बॉस ओट 2 जीत के जीता है. वह अपने फोर्ड फास्ट के लिए भी मशहूर है एल्विस ने हाल ही में चूम दरांग को लेकर अपने कमेंट से विवाद खड़ा कर दिया था उन्हें नक्सलवादी होने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा एल्विस ने बिग बॉस 18 में रजत दलाल से बात करते हुए चुम के बारे में मजाक किया था.

Exit mobile version