चीन के बाद दो देश और लगा सकते हैं शुल्क, टैरिफ वॉर छेड़कर बुरे फसे डोनाल्ड ट्रंप
चीन के बाद दो देश और लगा सकते हैं शुल्क, टैरिफ वॉर छेड़कर बुरे फसे डोनाल्ड ट्रंप, चीन, मैक्सिको और कनाडा समेत दुनिया के दूसरे देशों के साथ टैरिफ वॉर छेड़कर डोनाल्ड ट्रंप तरह फसते दिखाई दे रहे है। ट्रम्प परसासन ने अमेरिका में आयात होने वाली वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगना शुरू कर दिया है. उसके इस कदम के बाद प्रभावित देशों ने भी जवाबी शुल्क लगा दिया है. ट्रंप प्रशासन की ओर से अतिरिक्त शुल्क लगाने के बाद चीन ने अमेरिकी आयात जवाबी शुल्क को लागू कर दिया है. इसके बाद अब कनाडा और मेक्सिको भी जवाबी शुल्क लगाने की तैयारी में देखे जा सकते हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कनाडा और मेक्सिको के खिलाफ लंबे समय से दी जा रही शुल्क की धमकी आखिरकार लागू हो गई. जिससे वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मच गई है. अमेरिका के उत्तरी अमेरिकी सहयोगियों की ओर से महंगी कार्रवाई जवाबी कार्रवाई की संभावना उत्पन्न हो गई है कनाडा और मेक्सिको से आयात पर अब ₹25% टैक्स लगना शुरू कर दिया है. जबकि, कनाडा के ऊर्जा उत्पादों पर 10% शुल्क लगा देगा। इसके अलावा फरवरी में ट्रंप ने चीन से आयात पर जो 10 प्रतिशत शुल्क लगाया उसे 2 गुना कर दिया है.
कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ने कहा
डोनाल्ड ट्रंप की कार्रवाई से के जवाब में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ने कहा, कि उनका देश 21 दिनों के दौरान 100 अरब डॉलर से ज्यादा के अमेरिकी सामानों पर शुल्क लगाएगा। मेक्सिको और चीन ने फिलहाल किसी जवाबी कार्रवाई के बारे में विस्तार से नहीं बताया है. अमेरिका के राष्ट्रपति के कदमों ने महामंदी और विनाशकारी ट्रेड वॉर की आशंका को बढ़ा दिया है. जबकि, उन्होंने अमेरिकी जनता से वादा किया था, कि आयात पर करें राष्ट्रीय समृद्धि का सबसे आसान रास्ता है. उन्होंने मुख्य धारा के अर्थशास्त्रियों की चेतावनीहो चेतावनियों कोदरकिनार करने और अपनी खुद की सार्वजनिक स्वीकृति को दो पर लगाने की इच्छा दिखाई है. उनका यह मानना बताया जा रहा है कि शुल्क देश की समस्याओं को ठीक कर सकते हैं.