Site icon news spirtual

नीतीश कुमार को खत्म करना चाहती है, BJP पप्पू यादव ने टीवी चैनल पर कहीं यह बात

नीतीश कुमार को खत्म करना चाहती है, BJP पप्पू यादव ने टीवी चैनल पर कहीं यह बात

नीतीश कुमार को खत्म करना चाहती है, BJP पप्पू यादव ने टीवी चैनल पर कहीं यह बात

नीतीश कुमार को खत्म करना चाहती है, BJP पप्पू यादव ने टीवी चैनल पर कहीं यह बात, बिहार में चुनावी माहौल बन चुका है. राजनीतिक पार्टियों और राजनेता पूरी तरह से यहां की रियासत में सक्रिय हो चुके हैं. एक तरफ एनडीए सत्ता में बने रहने के लिए समीकरण सेट कर रहा है तो दूसरी तरफ महागठबंधन सत्ता में वापसी की राह तलाश रहा है. यही वजह है कि शिया रस्डन बयानों से सियासी जमीन तैयार करने में जुट गए हैं इसी कड़ी में सामने आए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बयान में बिहार की रियासत में पप्पू यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं है, पप्पू यादव स्पष्ट वादी ता के लिए भी मशहूर है उन्हें बिना लागे लपेट के अपनी बात कहने के लिए जाना जाता है, यह वह वजह है, जिनके चलते लोग उनके बयानों को ताजा देते हैं दरअसल पप्पू यादव ने एक टीवी चैनल में रहते हैं. कि बीजेपी नीतीश कुमार को खत्म करना चाहती है. इसके पीछे उन्होंने अतीत से लेकर वर्तमान तक कई उदाहरण भी पेश किए पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार का सिर्फ इस्तेमाल करना चाहती है, जिसके बाद वह उन्हें खत्म कर देगी.


बिहार की सियासत में आएंगे भूचाल ही भूचाल

पप्पू यादव के इस ताजा तरीन दावे और उदाहरणों ने गलियारों में एक चर्चाओं की आग को हवा दे दी है. पप्पू यादव के बयान को लेकर कहा जा रहा है, कि अगर उनका यह दावा सही हुआ और नीतीश कुमार को भानेक लगी तो वह बीजेपी को ही उसकी वह दिया देंगे क्योंकि नीतीश कुमार आखरी बार जब बीजेपी के साथ आए तो कुछ ऐसी ही चर्चाएं लाल यादव के हवाले से चल रही थी पप्पू यादव ने इस दौरान नीतीश कुमार को फिनिश करने का कारण बताते हुए कहा, कि भाजपा के सबसे ज्यादा दुख है कि हर जगह वह अकेले सरकार बना ले लेकिन बिहार में वह ऐसा नहीं कर पाए इसके लिए बीजेपी को गंभीर साजिश चल रही है पूर्णिया सांसद ने उदाहरण देते हुए कहा, कि भाजपा ने अंडवानी को खत्म कर दिया. महाराष्ट्र में शिंदे को खत्म कर दिया हरियाणा में दुष्यंत चौहान को खत्म कर दिया. जम्मू और कश्मीर में महबूबा मुफ्ती को खत्म कर दिया.

Train Hijack: पाकिस्तानी सेना दावा करती है, की रेस्क्यू ऑपरेशन कम्पलीट


बाबा बागेश्वर पर भड़के पूर्णिया सांसद

बाबा बागेश्वर की राजनीतिक भूमिका पर पूछे गए सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा जिस लड़के की बात आप कर रहे हैं उसको हिंदुत्व और सनातन के बारे में क्या ही पता. सनातन का मतलब है, दूसरों के विचारों का सम्मान करना दूसरों की आजादी दूसरों की खुशियों को ढूंढना दूसरों को मुस्कुराने का अवसर देना. सनातन का मतलब है, वासुदेव एक सनातन का है सब का खून एक है, हमारे ही खून से कोई बहुत को बौद्ध धर्म को अपनाया कोई इस्लाम को अपनाया मैं किसी का विरोधी नहीं हूं लेकिन कोई आदमी यह करें कि हमको जो छोड़ेंग हम उसको नहीं छोड़ेंगे.

                                                                            Read More News                                                                         

Exit mobile version