Site icon news spirtual

बीड सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड: धनजय मुंडे को देना पड़ा इस्तीफा

बीड सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड: धनजय मुंडे को देना पड़ा इस्तीफा

बीड सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड: धनजय मुंडे को देना पड़ा इस्तीफा

बीड सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड: धनजय मुंडे को देना पड़ा इस्तीफा, 9 दिसम्बर 2024 को बीड में सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण किया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में धनजय मुंडे के करीबी वाल्मीकि कराड को मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जिसके चलते मुख्यमंत्री देवेंद्र ने धनजय मुंडे से इस्तीफा ले लिया है. बता दे, की धनजय मुंडे महारास्ट्र के खाद्य एवम नागरिक आपूर्ति मंत्री है. लेकिन अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सीएम देवेंद्र ने बताया की धनजय मुंडे ने अपना इस्तीफा सोप दिया है. मैंने उसे स्वीकार कर लिया है और राज्यपाल सी.पी. राधाकर्ष्ण को भेज दिया है. धनजय मुंडे को मंत्रिमंडल से हटाने की विपक्ष की जोरदार मांग के बढ़ यह इस्तीफा सामने आया है. सीएम देवेंद्र ने इस मुदे पर चर्चा करने के लिए सोमवार को उपमुख्यमंत्री और रस्त्रवादी कांग्रस पार्टी (NCP) प्रमुख अजीत पवार, धनजय मुंडे और पार्टी के वरिस्ट नेताओ के साथ देर रात बैठक की थी. जब से म्सजोत गाव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से सम्बंधित भयावह तस्वीरे सामने आने लगी तभी से विपक्ष ने धनजय मुंडे के इस्तीफे की मांग तेज कर दी. इन तस्वीरों में हत्या से पहले की गयी क्रूरता का खुलासा हुआ है.

केसे बढ़ा इस्तीफे का दबाव

धनजय मुंडे के इस्ताफे को लाकर राज्य के मुख्यमंत्री ने बताया की, मुंडे ने अपना इस्तीफा मुझे सोप दिया है. जिसे राज्यपाल के पास भेज दिया गया है. हालंकि, स्वास्थ्य समस्या को इस्तीफे का कारण बताया गया है. लेकिन इससे पहेले सीएम ने NCP नेता एवम डिप्टी सीएम अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल को लिखकर साफ कर दिया था की मुंडे को मंत्री पद छोड़ना होगा. संतोष देशमुख हत्याकांड म,मामले की जाच के दोरान चार्जशीट का हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमे वाल्मीकि कराड के साथियों को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या करते हुए दिखया गया था. यही तस्वीरे इस्तीफे के दबाव की बड़ी वजह बनी.

 

Read More News

Exit mobile version