IPL 2025 का पहला मुकाबला KKR V/S RCB के बीच खेला गया
IPL 2025 का पहला मुकाबला KKR V/S RCB के बीच खेला गया, कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडेन गार्डन पर खेला गया. IPL के 18वे सीजन का आगाज RCB ने जीत के साथ की. RCB ने KKR को उसके होम ग्राउंड पर 7 विकेट से हराने में सफलता हासिल की, हालाँकि, KKR ने शुरुवात बढ़िया की लेकिन उसे एक तरफा हार का सामना करना पड़ा. अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद क्रुणाल पंड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी कर रॉयल चेलेंजर्स बेग्लुरु को मुकाबले में वापसी कराई. क्रुणाल पंड्या ने अकेले दम पर गेंद से बाजी पलट दी, तीन विकेट लेकर क्रुणाल पंड्या ने मैच को RBC के पक्ष में मोड़ने का कार्य कर दिया, क्रुणाल पंड्या ने गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन करने में सफलता हासिल की. अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद KKR की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और यह मैच का दूसरा सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बन गया, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार 56 रन बनाए, लेकिन कोलकता नाईट राइडर्स 8 विकेट पर 174 रन ही बना सकी, रहाणे ने शिर्फ़ 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और सुनील नरेन के 44 रन के साथ दुसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की.
किंग कोहली ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
RCB की शुरुआत काफी धमाकेदार रही, विराट कोहली और फिल साल्ट ने मिलकर KKR के गेंदबाजो की जमकर धुलाई की, दोनों के बीच 51 गेंदों पर 95 रनों की पाटनरशीप हुई, इस दोरान बल्लेबाज साल्ट ने सिर्फ 25 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली, साल्ट 56 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर स्पेसर जॉनसन के हाथो कैच आउट हो गए. साल्ट ने 31 गेंदों की पारी में 9 चोके और दो छक्के लगाए, साल्ट के बाद RcB ने इम्पैक्ट सब देवदत पडीककल का विकेट गवा दिया. पडीक्क्ल के आउट होने के कुछ देर बाद ही विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली, कोहली का कप्तान रजत पाटीदार ने बखूबी साथ निभाया, दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की तूफानी पाट्नरशीप हुई, पाटीदार ने 16 बॉल पर 34 रन बनाए और उन्हें वैभव अरोड़ा ने आउट किया, यहा से कोहली और लिविगस्टोन ने टीम को जीत दिला दी, विराट कोहली 36 बॉल पर 59 रन बनाकर नाबाद लोटे, इस दोरान कोहली ने चार चोके और तीन छक्के लगाए. लिविंगस्टोन 15 रन पर नाबाद लोटे. टॉस हारकर पहले बेटिंग करते हुए कोलकता नाईट राइडर्स ने आठ विकेट पर 174 रन बनाए, KKR की शुरुआत काफी खराब रही, मैच की पाचवी ही गेंद पर उसने विकेटकीपर बल्लेबाज किवंटन डीकोक का विकेट गवा दिया, जो जोश हेजल्वुड की बॉल पर विकेट के पीछे जितेश शर्मा को कैच थमा दिया खास बात यह है, की डीकोक की उसी ओवर में जीवनदान मिला था, लेकिन वो उसका फायदा नही उठा पाए, पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने मोर्चा सभाला.
Comment on “IPL 2025 का पहला मुकाबला KKR V/S RCB के बीच खेला गया”