Site icon news spirtual

Nothing Phone 3a and 3a Pro की लॉन्च डेट हुई कंफर्म

Nothing Phone 3a and 3a Pro की लॉन्च डेट हुई कंफर्म

Nothing Phone 3a and 3a Pro की लॉन्च डेट हुई कंफर्म

नथिंग ने अपकमिंग nothing phone 3a सीरीज की लॉन्च डेट जारी कर दी है. सीरीज 4 मार्च को बाजार में आएगी स्मार्टफोन होंगे nothing phone 3a और nothing phone 3a pro, पहले यह अंदाजा लगाया जा रहा था, कि कंपनी अपना फ्लैगशिप फोन नथिंग फोन 3a को मार्च में लॉन्च करेगी लेकिन इसमें कुछ और समय लग सकता है. लेकिन कंपनी के सारे प्रयासों पर। लगाते हुए अपने फ्लैगशिप नथिंग फोन 3 ए सीरीज को लॉन्च करने की तारीख बता दी कंपनी ने अपने नए अपकमिंग फोन को लेकर टीचर इमेज भी जारी किया है इससे यह पता चलता है, कि फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा हालांकि कंपनी ने फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है.

Nothing phone 3a और 3a pro की संभावित कीमत

दोनों हैंडसेट की कीमत को लेकर अलग-अलग जानकारियां आ रही है. हालांकि, यह मिड रेंज प्राइस सेगमेंट का हिस्सा होंगे भारत में नथिंग फोन 2a के बेस मॉडल की कीमत 23,999 रुपए और 2a plus के बेस मॉडल की कीमत 27,999 थी. चुकी इस 12 प्लस मॉडल नहीं आ रहा है. बल्कि प्रो मॉडल आएगा इसलिए यह माना जा रहा है, कि पिछली बार कुछ महंगा हो सकता है.

डिजाइन और डिस्प्ले….

सीरीज में अपने पिछले मॉडल की तुलना में बड़े अपग्रेड की उम्मीद है. खासकर डिस्प्ले और कैमरा फीचर्स के मामले में फोन 3a में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का क्वालिटी डिस्प्ले हो सकती है. जो नथिंग फोन पर अब तक देखी गई सबसे बड़ी स्क्रीन है. खुद के तहत डिवाइस में स्नैपड्रैगन 75 गन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होने की संभावना है. जो फोन 2a में इस्तेमाल किए गए मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर की जगह लगा. फोन नथिंग os 3.1 पर चलेगा, जो एंड्रॉयड 15 पर आधारित है. डिजाइन के मामले में फोन 3a से कथित तौर पर क्षितिज रूप से व्यवस्थित ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा. हाल ही में जारी टीचर इमेज से कैमरे ऐसे के ऊपर एलईडी फ्लैश मॉड्यूल की मौजूदगी का भी पता चलता है जबकि कैमरा सेट अब पी सैंड कॉन्फ़िगरेशन का अनुसरण कर सकता है.

Nothing Phone 3a and 3a Pro की लॉन्च डेट हुई कंफर्म

Read More News

कैमरा कुछ इस प्रकार है

नथिंग फोन 3a में प्रभावशाली कैमरा स्नैप स्पेसिफिकेशन यह है, कि प्राइमरी कमरे में 50 मेगापिक्सल सेंसर होगा साथ ही 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी होगा. यह नथिंग डिवाइस में टेलीफोटो लेंस का पहला समावेश है. हालांकि यह एक अल्ट्रा वाइड सेंसर की कीमत पर आता है.mजिसे 8 मेगापिक्सल तक डाउन ग्रेड किया जा सकता है. सेल्फी के लिए फोन में होल पंच कट आउट के अंदर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा.

शानदार बैटरी….

डिवाइस में 5000 MAH की दमदार बैटरी होगी. जो अपने पिछले मॉडल की तरह ही 45 वोट वाइड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. आपको होरिजेंटल शॉप में तीनों कैमरा सेंसर मिलने वाले हैं. इसमें कैमरे के दो लेंस को एक ही मॉड्यूल में सेट किया गया है जबकि तीसरा कैमरा सेंसर अलग से होगा इस फोन में बैक पैनल में एलईडी लाइट वाली सिर्फ लाइट नहीं दिखा दे रही है. फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है, कि फोन में बैक पैनल को कर किया गया है. या फिर नथिंग फोन 3a का डिजाइन ऐसा ही होगा. लेटेस्ट लिक के मुताबिक नथिंग फोन 3a को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शंस के साथ लांच किया जा सकता है.

Storage RAM and ROM

फोन 3 एक कथित तौर पर दो वेरिएंट में आएगा 8GB RAM + 128GB ROM, एक और वेरिएंट है 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, प्रो मॉडल को 12GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च करने की बात कही गई है. स्टैंडर्ड फोन 3a व्हाइट और ब्लैक कलर में आएगा.

Nothing Phone 3a and 3a Pro की लॉन्च डेट हुई कंफर्म

दमदार प्रोसेसर होगा

खुद के तहत फोन 3a को कव्वाल काम के स्नैपड्रैगन 75 जैन 3 चिपसेट के लिए अपने परिवर्तित के मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर को स्वीप करने की अफवाह है. यह संभव एंड्रॉयड 15 पर आधारित नथिंग oas 3.1 पर चलेगा.

Nothing phone 3a, 3a pro की तारीख

Nothing phone 3a सीरीज अधिकतर तौर पर 4 मार्च को दोपहर 3:30 भारत में लांच होगी. इस इवेंट को लाइव स्ट्रीम किए जाने की उम्मीद है, और लॉन्च के बाद फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा. फोन के इवेंट के तुरंत बाद प्रीऑर्डरशुरू हो सकते हैं.

Exit mobile version