Reciprocal Tariff: डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ लिस्ट में भारत भी शामिल, जानिए सबकुछ
Reciprocal Tariff: डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ लिस्ट में भारत भी शामिल, जानिए सबकुछ, अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दोरान डोनाल्ड ट्रम्प ने रेसिप्रोकल टैरिफ का जिक्र किया था. डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनते ही एक के बाद एक तमाम देशो पर टैरिफ लागु करते जा रहे है. इस लिस्ट में कनाडा, चीन, मक्सिको के साथ अब भारत का नाम भी शामिल कर दिया है. अमेरिकी रास्ट्रपति ने कहा की कई देश हमसे बहुत अधिक टैरिफ वसूलते है. उनकी तुलना में अमेरिका उनसे कम टैरिफ लेता है. कोरिया चार गुना टैरिफ लगाता है, चीन हमसे दोगुना टैरिफ वसूलता है, भारत हमसे 100% ऑटो टैरिफ वसूलता है. यह प्रणाली अमेरिका के लिए उचित नही है.
दुनिया में सबसे बड़ी ट्रेड वॉर की शुरुवात हो चुकी है. इसी बीच बधुवार को अमेरिका में संसद को सम्बोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर टैरिफ लगाने की बड़ी बात कही.डोनाल्ड ट्रम्प ने दो बार भारत का जिक्र करते हुए कहा की चीन, मेक्सिको और कनाडा साथ ही भारत भी अमेरिका पर भारी टैरिफ लगाता है, जो ठीक नही है. डोनाल्ड ट्रम्प ने टैरिफ लागु करने की तारीख भी तय कर दी है, जो 2 अप्रैल 2025 है.
क्या है, रेसिप्रोकल टैरिफ ( reciprocal tariff ), जिसने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है, आइए जानते है.
टैरिफ से भारी आमदनी और नोकरिया पैदा होंगी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा की अमेरिका को कई दशक के लगबग हर देश ने लुटा है. अब ऐसा और नही होगा, टैरिफ से भारी आमदनी होगी। टैरिफ लागु करने से अप्रत्यासी नोक्रिया पैदा होंगी। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा की, हम नई ट्रेड पालिसी लाएगे, 2 अप्रैल से अमेरिका आने वाले विदेशी क्रसी उत्पादो पर नया टैरिफ लागु होगा। जो अमेरिका के किसानो के लिए शानदार साबित होगी।ट्रम्प ने कहा की विदेशी एल्युमिनियम, कॉपर, लंबर और स्टील पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. यह शरीफ अमेरिकी नोक्रियो के लिए नही बल्कि हमारे देश की आत्मा की रक्षा करने के लिए है.