RSS के प्रवक्ता सुनील ने औरंगजेब कब्र विवाद पर दिया बड़ा बयान
आबेकर ने कहा की यह मामला आज प्रसगिक नही है, उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की हिंसा समाज के लिए ठीक नही है, RSS का यह रूप ऐसे समय आया है, जब औरंगजेब की कब्र हटाने की माँग की जा रही है, और नागपुर में तनाव के बाद हिंसा देखने को मिली है, जाहिर है, की सवाल उठेंगे ही की अगर संघ इस तरह के विचार रख रहा है, तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता औरंगजेब की कब्र को लेकर आक्रमक क्यों हो गए है, दूसरी और एक सवाल यह भी उठता है, आबेकर के पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत भी कई बार कह चुके है, की मंदिर- मस्जिदों के निचे दबे मंदिरों की खोज अब बंद होनी चाहिए, पर संघ प्रमुख के इन बयानों के बाद भी कही नही आ रही है, इसका अर्थ दो तरह से लिया जा सकता है पहला संघ केवल सुझाव दे रही है, मानने या ना मानने की मर्जी बीजेपी पर छोड़ रखी है, पर सिक्के का दूसरा पहलू भी है, नागपुर में मामला औरंगजेब की कब्र का था. पर मध्यप्रदेश के महू में और यूपी के संभल में दूसरी तरह का मामला था, पर दंगे हर जगह हुए, इसलिए हिंसा को रोकने और माहोल को दुसित होने से बचाने के लिए दो तरफा पहल जरूरी है.
NASA के लिए बड़ी खुशखबरी सुनीता विलियस्म 9 महीने अंतरीक्ष में बिताने के बाद वापस लोट रही धरती पर
औरंगजेब का हिमामंडन करने वालो को कोन रोकेगा ?
शंभाजी महाराज को जिस तरह प्रताड़ित करके औरंगजेब ने मारा था, उस पर बहस शुरु हुई, इस बीच समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब को रहमतुल्ल्हा अलैह कहकर सम्बोधित किया इस झगड़े की जड़ यही थी, आम तोर पर औरंगजेब को क्रूर और अत्यचारी शासक मन जाता है, हिन्दुओ और सीखो को प्रताड़ित करने के चलते कई ऐतिहासिक किताबो में उनको आतताई ए रूप में दिखाया गया है, खुद जवाहरलाल नेहरु भी उसे एक आतताई ही मानते थे पर बीजेपी के नेताओ के मैदान में आ जाने के चलते सभी विरोधी राजनितिक पार्टियों ने औरंगजेब के गुणगान शुरु कर दिए है, मुसलमानों का एक तबका और लिबरल हिन्दुओ के एक तबके ने औरंगजेब की जो गुणगान शुरु की है, उसके चलते मुंबई में माहोल खराब होने लगा, नागपुर में औरंगजेब जिंदाबाद के नारे से हिन्दुओ को चिढ जरुर हुई होगी, जाहिर है, कि ऐसे समय में हिन्दुओ के हित की बात करने वाली RSS की ओर से एक अच्छी पहल की गई है, पर यह पहल तभी कारगर साबित होगी जब मुसलमानों की नुमाईदगी करने वालो की ओर से भी इस तरह के उदार बयान आएगे परन्तु ऐसा नही हो रहा है.
Comment on “RSS के प्रवक्ता सुनील ने औरंगजेब कब्र विवाद पर दिया बड़ा बयान”